शहडोल।विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह के निवास पहुंचकर जयसिंहनगर की नवागत मंडल अध्यक्ष जयश्री काचेर ने विधायक से मुलाकात की।इस दौरान विधायक ने नवाघत मंडल अध्यक्ष नियुक्त होने पर जयश्री काचेर को शुभकामनाएं दी तथा जयसिंहनगर क्षेत्र के विकास हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सारगर्भित चर्चा की गई।
इस दौरान रमाकांत तिवारी,रामनिवास तिवारी (दादू), दीपक केशरवानी,पार्षद नीरज शर्मा, एडवोकेट अनूप मिश्रा,मनोज द्विवेदी हीरालाल पाल,दीपक पयासी, ब्रजेंद्र पांडे (लाला),रोशनी गुप्ता पार्षद, पंकज गुप्ता,अनुपम द्विवेदी आदि लोग मंडल अध्यक्ष के साथ मौजूद रहे।