
पाँच वर्षों से खाली अपर आयुक्त का पद,संभागीय मुख्यालय शहडोल में न्याय व्यवस्था चरमराई
शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में बीते पाँच वर्षों से अपर आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण राजस्व न्याय व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।मामलों की सुनवाई में भारी देरी,प्रकरणों का लगातार लंबित रहना और पीड़ित पक्षकारों को समय पर न्याय न मिल पाना अब गंभीर चिंता का विषय बन






















