धनतेरस पर मनोज टीवीएस में ऑफर की भरमार दीपोत्सव पर रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा हैं शोरूम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।पांच दिवसीय दीपोत्सव का पर्व मंगलवार को धनतेरस से शुरू हो रहा हैं।धनतेरस को लेकर मनोज टीवीएस शोरुम में व्यापक तैयारी की गई हैं।मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान मनोज टीवीएस शोरूम के 11 वर्ष पूर्ण हो गये हैं, प्रतिष्ठान अपने सफलतम 12वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।मनोज टीवीएस शोरूम में धनतेरस-दीपावली त्यौहार पर नगद छूट के साथ विशेष उपहार प्रदान किए जा रहे हैं।दीपावली त्यौहार को लेकर मनोज टीवीएस शोरूम पूरी तरह से सज धज कर तैयार हैं।

टीवीएस वाहनों मे नगद छूट के साथ ढेरों उपहार मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया किधनतेरस-दीपावली त्यौहार पर टीवीएस गाड़ियों की खरीदी पर दो हजार रुपये नगद छूट के साथ एक आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिए जा रहे है।इसके अलावा हर ग्राहक को साथ में एक स्क्रैच कार्ड भी दिया जा रहा, जिसमें ढेरो ईनाम पाने का अवसर मिलेगा। जिसमें फ्रिज,वॉशिंग मशीन,कलर एलसीडी टीवी, म्यूज़िक सिस्टम,माइक्रोवेव ओवेन, मोबाइल फोन,लेमन सेट,बाउल सेट,हाथ घड़ी,डिनर सेट,इलेक्ट्रिक प्रेस,इलेक्ट्रिक कैटल,प्रेसर कुकर एवं अन्य ढेरों ईनाम रहेंगे।उन्होंने बताया कि भीड़ से बचने के लिए एडवांस बुकिंग भी की गई हैं।

99फीसदी फाइनेंस की सुविधा

टीवीएस मोटर कंपनी के संभागीय मेन डीलर मनोज गुप्ता ने बताया कि मनोज टीवीएस शोरूम में ग्राहकों को 99 फीसदी फायनेंस की सुविधा आकर्षक छूट वा उपहार के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।श्री गुप्ता ने बताया कि टीवीएस के शहडोल संभाग में करीब 1200 वाहन बिक्री होने की उम्मीद है,जबकि मनोज टीवीएस शोरूम से ही लगभग 400 गाड़ी बिकने की उम्मीद है। जिसमे अभी पेट्रोल की 142 वाहन एवं इलेक्ट्रिक 28 वाहन बुक हो चुके हैं।

बिक्री पश्चात बेहतर सेवा

मनोज टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता एवं योगेश गुप्ता ने बताया कि धनतेरस दीपावली पर्व पर नगद छूट,स्क्रैच कार्ड में ढेरो उपहार,आकर्षक गिफ्ट हैम्पर के साथ ही कम डाउन पेमेंट,आकर्षक तथा 99फीसदी तक की फाइनेंस की सुविधा कम डॉक्यूमेंट के साथ दी जा रही है, इसके अलावा कई प्रकार के स्कीम सहित अन्य लाभ ग्राहकों को दिए जा रहे।

सभी मॉडलों की विशाल श्रृंखला

टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने बताया कि शोरूम में कंपनी के सभी नए उत्पाद,नए मॉडल की ज्यूपिटर,अपाचे, राइडर, रेडान, स्टारसिटी प्लस, स्टार स्पोर्टस, एक्स-एल 100 के साथ इलेक्ट्रिक आई क्यूब स्कूटर के सभी नए मॉडल-कलर्स की गाड़ियों की विशाल श्रृंखला उपलब्ध है। बिक्री के पश्चात प्रशिक्षित स्टॉफ व मैकेनिक से बेहतर सर्विस सुविधा हर समय उपलब्ध रहती है। शोरूम के डायरेक्टर मनोज गुप्ता ने दीपोत्सव धनतेरस त्यौहार की सभी को शुभकामनाएं देते हुए नगद छूट व आकर्षक उपहार योजना का लाभ लेने का आह्वान किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!