खलासी का सर फोड़कर कोयला ट्रांसपोर्टर बुढार का मुंशी आशीष फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरगवां अमलाई।ओरिएंट पेपर मिल कागज कारखाना के बंबू गेट में समय 10:00 बजे के करीब कोल ट्रांसपोर्टर ओरिएंट पेपर मिल के मुंशी जिसका नाम आशीष बताया जा रहा है उसके द्वारा गेट के अंदर गार्ड रूम पर बैठकर बिल्टी (चालान) एवं गेट पास तैयार किया जाता है।और वाहनों को जो कोयले से लदे हुए रहते हैं उन्हें अंदर करने का काम करता है।उसके द्वारा एक वाहन ट्रक जिसमें समीर चौरसिया नमक युवक खलासी का कार्य करता है।उसके सर पर जोरदार तरीके से लोहे के राड से प्राण घातक हमला किया गया।जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी हुई है। और उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।इस घटना की जानकारी जैसे ही ट्रक के खालासी समीर चौरसिया निवासी केल्हौरी के परिजनों को लगा तो ग्रामीण और परिवारजन इकट्ठा होकर ओरिएंट पेपर में गेट पर विवाद एवं मारपीट जैसे गतिविधियों को अंजाम दिया साथ में इस प्रकार किए गए कृत को लेकर ओपी एम की सुरक्षा अधिकारी को भी गाली गलौज की गई उसके बाद बंबू गेट में आकर सभी ट्रक ड्राइवर के द्वारा गेट जाम करते हुए शोर सराव करना शुरू कर दिया गया और कोयला ट्रांसपोर्ट के मुंशी के ऊपर मुकदमा कायम करने की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!