प्राचार्य डॉ श्रीमती उषा नीलम को दी गई भावभीनी विदाई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती उषा नीलम के सेवानिवृत्ति के अवसर पर दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को महाविद्यालय में उनका सेवानिवृत्ति एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के विभिन्न प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के साथ ही जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आये प्राध्यापक,शहर के पूर्व में सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्राध्यापक,डॉ उषा नीलम मैडम के परिवार जनों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।यह कार्यक्रम पं.शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के पूर्व संस्थापक कुलपति एवं प्रभारी प्राचार्य प्रोफे. मुकेश तिवारी की अध्यक्षता मैं आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में विभिन्न प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं हार के द्वारा डॉ.उषा नीलम मैडम का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ.यमुना धुर्वे द्वारा किया गया।जिन्होंने उनके जीवन एवं एकेडमिक कार्य के विषय में बताया कि डॉ उषा नीलम मैडम द्वारा 1977 एवं 1979 में पं. शंभूनाथ कॉलेज शहडोल से अपना स्नातक एवं स्नातकोत्तर अध्ययन कार्य किया गया तत्पश्चात 1998 में रीवा वि.वि से हिंदी विषय अंतर्गत “महादेवी के काव्य में संवेदना का स्वरूप” विषय पर अपना पी.एच.डी का शोध कार्य किया गया।मैडम के निर्देशन में 12 शोधार्थियों का थीसिस अवार्ड हो चुका है एवं 4 शोधार्थियों का शोध कार्य चल रहा है।
डॉ उषा नीला मैडम ने शासकीय अभ्यानंद संस्कृत महाविद्यालय कल्याणपुर से नवंबर-1979 में अस्थाई शिक्षक रूप में अपना अध्यापन कार्य प्रारंभ किया था। तत्पश्चात 14 नवंबर 1980 में T.R.S कॉलेज रीवा,में एडहॉक में सहायक प्राध्यापक के रूप में नियुक्त हुई।अपने अध्यापन काल में वर्ष 2010 तक शास. महा. बैढ़न, शास.महा. पेंड्रा,शास.महा.जयसिंहनगर,पं. शंभूनाथ पीजी कॉलेज शहडोल,में कार्य करने उपरांत मई 2010 में प्राचार्य के रूप में पदोन्नति हुई। प्राचार्य के रूप सितंबर 2012 तक- शासकीय महा.जयसिंहनगर एवं 2012 से लगातार आज दिनांक तक कन्या महा. शहडोल में प्राचार्य के रूप में कार्यरत रही है।


डॉ उषा नीलम के एक प्राध्यापक एवं प्राचार्य रहने के दौरान उनके कार्यकाल की प्रमुख उपलब्धियां में कन्या महा.में सत्र 2015 में 8 विषयों में पीजी क्लासेस का प्रारंभ, 2015 में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद बेंगलुरु (नेक) द्वारा मूल्यांकन B ग्रेड, 2020 में रूसा फेज 2 कंपोनेंट 9 मे चयन जिसके अंतर्गत-नवीन पुस्तकालय भवन का निर्माण,छात्रावास की अनुरक्षण कार्य,2021 में विश्व बैंक परियोजना में चयनित हुआ जिसमें नवीन प्रयोगशालाओं का निर्माण,डिजिटल स्टूडियो एवं अनुरक्षण कार्य, 2022 नेक में मूल्यांकन B++ ग्रेड प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के दौरान प्रोफे. मुकेश तिवारी सहित विभिन्न प्राध्यापकों ने मैडम के साथ कार्य करने के दौरान अपनी स्मृतियों को साझा किया।प्राचार्य मैडम ने अपने संबोधन में अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों Lmao सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए सभी के प्रति विशेष आभार ज्ञापित किया।कार्यक्रम के अंत में महा.के प्राध्यापकों द्वारा शाल,श्रीफल एवं उपहार प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार प्रदर्शित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!