नपा अध्यक्ष के संरक्षण में जा रहा था बिना टीपी का रेत,चेक पोस्ट मे पकड़ाया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल/ब्योहारी।रेत करोबार मे अनैतिक रूप से लाभ लेने के चक्कर मे पहले सहकार ग्लोबल कम्पनी से मारपीट किया जिसकी शिकायत पर रामनगर थाना मे नगर परिषद ब्योहारी अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता सहित उनके सहयोगियो के खिलाफ कई गंभीर धाराओं के तहत मामला क़ायम हुआ और अभी महौल शांत भी नहीं हुआ बावजूद इसके इन अवैध करोबारियों का हौसला कम होते नहीं दिख रहा है। सहकार ग्लोबल कम्पनी पर दबाव बनाने के लिये तरह -तरह के हथकंडे अपनाया ज़ा कर परेशान किया ज़ा रहा है।ऐसा ही मामला गुरुवार को थाना बाणसागर अंतर्गत पुल के पहले सहकार ग्लोबल के रेत चेक पोस्ट वाले स्थान मे देखने को मिला। रेत का परिवहन कर रहे हाइवा क्रमांक MP17 HH 4246 को जब बाणसागर मे सहकार ग्लोबल कम्पनी के चेक पोस्ट पर उक्त वाहन द्वारा रेत का परिवहन संबंधी दस्तावेज माँगा गया तो चालक के पास कोई वैध दस्तावेज ( टीपी ) नहीं था। वाहन चालक के पास रेत परिवहन संबंधी दस्तावेज न होने की सूचना डी. के. दहिया थाना प्रभारी बाणसागर को दी गयी किन्तु उनके द्वारा उस पर कार्यवाही हेतु कोई खास रूचि नहीं दिखाई साथ ही खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही किये जाने की बात कह कार्यवाही नहीं किये जाने की बात सहकार ग्लोबल कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा बतायी ज़ा रही है।खबर की जानकारी कुछ पत्रकारों को लगी तब उनके दखल एवं उच्चाधिकारियो के आदेश के बाद नायब तहसीलदार अजय पाण्डेय एवं पुलिस की टीम द्वारा हाइवा को जब्त करते हुए बाणसागर थाना परिषद मे वाहन को खड़ा करा दिया गया है।

वन नाका में पैसे का लेनदेन कर गाड़ी छोड़ने का आरोप

ज्ञात हो कि थाना बाणसागर के पहले वन विभाग का चेक पोस्ट है जंहा वन उपज एवं रेत का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की जाती है।सूत्रों का कहना है कि वन विभाग के चेक पोस्ट मे पदस्थ कर्मचारियों द्वारा पैसे का लेन देन कर अवैध रूप से परिवहन कर रहे वाहनों को छोड़ दिया जाता है हकीकत क्या है वो तो जांच से ही स्पष्ट हो पायेगा किन्तु जिस तरह से सहकार ग्लोबल कम्पनी के चेक पोस्ट मे बिना किसी वैध दस्तावेज के रेत लोड हाइवा वाहन पकड़ा गया है उससे वो संदेह के घेरे मे आ रहा है जिस पर भी जिम्मेदार अधिकारियो को कार्यवाही करने की मांग लोगों द्वारा की ज़ा रही है।

इनका कहना है।
तहसीलदार द्वारा हाइवा वाहन जब्त कर थाना परिषर मे वाहन को खड़ा कराया गया है।
डी.के.दहिया
थाना प्रभारी बाणसागर

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!