डायल हंड्रेड की तत्परता एवं सूझबूझ से युवक की जान बचाने पर आईजी ने किया सम्‍मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।मंगलवार को दोपहर करीब 02:00 बजे एफ.आर.वी.डायल 100 वाहन को इवेंट प्राप्त हुआ कि कॉलर रामकरण प्रजापति का दामाद कृष्ण कुमार प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी खड़गड़ी थाना सीधी ग्राम पोंडी ससुराल आया है,जो बार-बार फांसी लगाकर आत्महत्या करने को बोल रहा है और घर के पीछे आम के पेड़ पर चढ़ गया है।
उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सीधी के निर्देश पर एफ.आर.वी डायल 100 में तैनात आरक्षक जगभान सिंह एवं पायलट सद्दाम हुसैन तत्काल रवाना होकर मौके पर पहुंचे तो देखे कि कृष्ण कुमार प्रजापति पेड़ पर गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल रहा था।तब आरक्षक एवं पायलट द्वारा परिजनों के सहयोग से पेड़ में फांसी में लटके व्यक्ति को फंदे से उतारकर तत्काल नजदीकी चिकित्सालय बनसुकली ले जाकर इलाज हेतु भर्ती कराया गया।
अत: तत्परता एवं सूझबूझ से युवक की जान बचाने में आरक्षक जगभान सिंह एवं पायलट सद्दाम हुसैन जिला शहडोल द्वारा कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किये जाने पर पुलिस महानिरीक्षक शहडोल ज़ोन द्वारा उत्साहवर्धन हेतु निरीक्षक राजकुमार मिश्रा को प्रशंसा तथा आरक्षक 776 जगभान सिंह एवं पायलट सद्दाम हुसैन प्रत्‍येक को 1000/- रूपये के नगद पुरस्‍कार से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!