दिव्य गरबा नृत्य उत्सव का किया गया आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  • शहडोल।विराट वसुंधरा की अग्रणी समाजसेवी संस्था दिव्य मुस्कान महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में बताया कि संस्था द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिटी स्टार होटल में नवरात्रि के शुभ अवसर पर गत दिवस दिव्य गरबा नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया जो सफल रहा।उत्सव में क्लब की सम्मानित महिला सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।इस बार उल्लेखनीय बात यही रही कि धनपुरी पालिका क्षेत्र से आई एक बारह वर्षीय राशि मिश्रा नामक बालिका ने योग कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।राशि ने कई ऐसी योग मुद्राएं करके दिखलाई,जिन्हें कर पाना सामान्य व्यक्ति के वश में नहीं हैं।अर्थाभाव में जीवन यापन करनेवाली इस योग बालिका को क्लब की ओर से 51सौ रुपये कि नकद सहायता राशि दी गई ताकि इस बालिका को अनवरत शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा ना हो सके।उत्सव में भाग लेने वाली संरक्षिका श्रीमती मंजू गुप्ता,नीति सिंघल, उपाध्यक्ष छाया गुप्ता,सचिव अंजना आर्य एवं सदस्य बहने मृदुला शुक्ला ममता ने मां रत्ना गुप्ता,सुनीता गुप्ता,भारती गुप्ता,मोना गुप्ता, विनीता,पुष्पा,आरती,अंजना पिपरसानिया, पूजा, मेहंदीरता, सोनू ताम्रकार संजू मोर एकता जैन,पूनम जैन ,डॉली जैन ,प्रीति‌ अग्रवाल पूर्णिमा अग्रवाल, शोभा गुप्ता ,श्रीजा अनुपमा ,ललिता रेखा ,शशि ,रितु, रुचि ,मोनिका गुप्ता,मनीषा चौबे,रिनू कटारे ,नीलम उपाध्याय,प्रेमलता जयसवाल ,निर्मल बग्गा ,सीमा अग्रवाल ,चंचल खरिया ,किरण श्रीवास्तव सविता साहू की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!