शहडोल।कलेक्टर केदार सिंह के दिशा निर्देश और खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा के मार्गदर्शन में मंगलवार की रात्रि में खनिज अमले के द्वारा ग्राम मझियार में बैसहा नाला से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेत के अवैध परिवहन में करते हुए जप्त किया गया।उक्त वाहन के चालक द्वारा बताया गया कि वाहन अमित द्विवेदी,नि.बोडरी,शहडोल का है।जप्तशुदा वाहन रेत सहित को थाना सिंहपुर के अभिरक्षा में रखवाया गया।उक्त जप्त शुदा वाहन रेत में खनिज नियमों के तहत कार्यवाही प्रचलन में है।खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा के द्वारा जिले भर में अवैध उत्खनन के खिलाफ लगातार ठोस कार्यवाही की जा रही है।
