दिव्य मुस्कान महिला क्लब ने बस्ती में जाकर जरूरतमंदों को कंबल और कपड़े किये वितरित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।सामाजिक क्षेत्र की अग्रणी सामाजिक संस्था दिव्य मुस्कान महिला क्लब की संस्थापक अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती निभा गुप्ता के नेतृत्व में सदस्य महिलाओं के द्वारा समीपी ग्राम विचारपुर की बैगा बस्ती में निवासरत जरूरतमंद लोगों को कम्बल एवं कपड़े वितरित किये गये।इस शीत मौसम में क्लब का यह पहला और सफल प्रयास रहा जिसकी मुक्तकंठ से सभी ने प्रशंसा की स्मरणीय है कि संभागीय मुख्यालय से मात्र चार कि.मी.की दूरी पर स्थित इस विचारपुर ग्राम की पहचान मिनी
ब्राजील के रुप में व्यख्यात है, स्वयं प्रधानमंत्री जी ने अपने शहडोल प्रवास पर विचारपुर को यह नाम तब दिया था जब इस पूरे गांव के युवाओं ने फुटबाल में अच्छी खासी शोहरत बटोरी थी।क्लब की सदस्य बहनों ने जब सुना कि ठण्ड की शुरुआत में ही यहां के बच्चे और महिलायें शीत के प्रकोप से प्रभावित है तभी क्लब ने विचार किया और कैम्प लगाने की दृष्टी से विचारपुर का चयन किया।इस कार्य में क्लब की सम्मानित सदस्य संरक्षिका श्रीमती मंजू गुप्ता, संरक्षिका नीति सिंघल, उपाध्यक्ष छाया गुप्ता एवं सदस्य बहन पूजा गुप्ता रंजना गुप्ता, डॉली जैन,शशि गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, भारती गुप्ता रत्ना गुप्ता एवं गांव की पांच रजनी बैग ,गीता तिवारी का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!