राहुल मिश्रा शहडोल।
8871309600
शहडोल।नवागत पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने गुरुवार को शहडोल पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है।पुलिस अधीक्षक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।और सिवनी में पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।भोपाल में डीसीपी जोन वन में एवं एटीएस में पुलिस अधीक्षक एवं भोपाल एसपी के रूप में भी उन्होंने अपनी सेवाएं सफलतापूर्वक दी है।एडिशनल एसपी के रूप में वे इंदौर,ग्वालियर,शाहजहांपुर,रीवा सतना,राजगढ़,खंडवा में भी पदस्थ रहे हैं।लगभग 16-17 जिलों में है
डीएसपी,एडिशनल एसपी के रूप में कार्य कर चुके हैं।पुलिसिंग में आपका बहुत अच्छा अनुभव है। 2000 से 2004 तक सतना,रीवा में भी आप पदस्थ रहे हैं।इस सवाल के जवाब में कि आपकी प्राथमिकता क्या होगी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता और मीडिया तय करेगी कि मुझे क्या करना है।वैसे जिले में भ्रमण करने के बाद और अधिकारियों से बातचीत करने के बाद तय किया जाएगा की क्या काम पहले किया जाए।