भाजपा लीगल सेल प्रदेश सह संयोजक के साथ प्रतिनिधि मण्डल ने नवागत कमिश्नर से मुलाकात कर दिये सुझाव

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश के प्रदेश सहसंयोजक चंद्रेश द्विवेदी एडवोकेट के साथ भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक पदम खेमका, एवं राजकुमार खरया के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने शहडोल संभाग की नवागत कमिश्नर श्रीमती सुरभि गुप्ता से सौजन्य भेंट की भेंट के दौरान चंद्रेश द्विवेदी ने सुझाव दिया। कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा आगामी जनवरी माह में शहडोल में प्रस्तावित इंडस्ट्रीज कांक्लेव आयोजन के पूर्व संभाग के उद्योगपतियों की बैठक आयोजित कर संभाग में संभावित उद्योगों की स्थापना के संदर्भ में चर्चा की जाए।जिससे कौन-कौन से उद्योग शहडोल उमरिया अनूपपुर जिले में लगाए जा सकते हैं।इन विषयों पर विस्तृत चर्चा कर विषय वस्तु का संकलन किया जा सके।
शहडोल जिले में भूमि क्रय विक्रय पर लगी रोक के संदर्भ में कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक मध्य प्रदेश द्वारा पत्र क्रमांक 2112 तकनीकी 2023 भोपाल दिनांक 9 6 2023 के माध्यम से प्रदेश के समस्त कलेक्टर के नाम जारी कर पंजीयन पर लगाए गए प्रशासकीय प्रतिबंधों को तत्काल निरस्त किए जाने के आदेश का हवाला देते हुए शहडोल जिले में कृषि भूमि के विक्रय पर लगी रोक हटाए जाने के संदर्भ में भी सुझाव दिया गया।
संभाग के अनेक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार न्यायालय में एक ही स्थान पर लंबे समय से पदस्थ रीडर को स्थल परिवर्तन करते हुए अन्य दूसरे रीडर की पदस्थापना किए जाने के संदर्भ में भी सुझाव दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा मेडिकल कॉलेज शहडोल में ब्लड बैंक यूनिट की स्थापना का कार्य शीघ्र पूर्ण करने एवं एम.आर.आई.यूनिट के रुके हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण कर आम जन को मेडिकल कॉलेज में एम.आर.आई की सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!