पुलिस अधिकारियों ने ली शपथ नागरिकों के जीवन स्तर सुधारने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सदैव करेंगे प्रयास

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।पुलिस अधीक्षक कार्यालय शहडोल में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शहडोल की उपस्थिति में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंड स्थापित करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर प्रदेश के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने और उनके कल्याण के लिए सतत प्रयास करने की शपथ भी दिलाई गई।
पुलिस अधीक्षक शहडोल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन की स्थापना के लिए नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जनकल्याण की भावना अनिवार्य है।सभी पुलिसकर्मियों ने यह शपथ ली कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और निष्ठा के साथ पालन करेंगे और प्रदेश में शांति और सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।इस अवसर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पदस्थ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!