बाणसागर महाविद्यालय अब शहीद गोविंद प्रसाद मिश्रा महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा:मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश का परचम पूरे विश्व में लहरा रहा है।देश आर्थिक समृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है।इंग्लैंड को पीछे छोड़ भारत देश आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने उक्त बातें शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनकल्याण पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को 351.85 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने 31.68 करोड़ रूपये लागत के 22 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 320.7 करोड़ रूपये लागत के 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वालों वीर शहीदों की शहादत को नमन करते हुए शासकीय महाविद्यालय बाणसागर ब्यौहारी का नामकरण शहीद गोविन्द प्रसाद मिश्रा के नाम पर करने की घोषणा की।साथ ही उनकी धर्मपत्नी को शासकीय नौकरी देने की घोषणा की।विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए रखी गई मांगो को परीक्षण उपरांत पूर्ण करने का आश्वासन दिया।


मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द द्वारा कहा गया था कि 21वीं सदी भारत की होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे चरितार्थ करके दिखाया है। भारत देश लगातार आर्थिक दृष्टि से समृद्ध हो रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को प्रधानमंत्री के हर हाथ को काम,हर खेत को पानी जल ही जीवन के मूल मंत्र से जोड़ा जाएगा। हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री जी 17 दिसंबर को पावर्ती-काली सिंध-चंबल नदी लिंक परियोजना से प्रदेश वासियों को सौगात देंगे।साथ ही जनकल्याण पर्व के दौरान प्रधानमंत्री जी बुंदेलखंड क्षेत्र को केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना की सौगात देंगे। इस परियोजना से बुंदेलखंड के हर खेत तक पानी पहुंचेगा।


मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री की प्रेरणा से प्रदेश में मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान चलाया जा रहा है। 40 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में घर-घर सर्वे कर छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जावेगा।उन्होने कहा कि प्रत्येक दिन प्रदेश वासियों को विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। इन सभी कार्यों की गुणवत्ता पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया कि अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन में सहभागिता करें जिससे कोई भी पात्र हितग्राही योजना के हितलाभ से वंचित नहीं रहे।
सरसी आईलैण्ड की विशेषताओं का बखान करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल जिला का सरसी आइलैंड प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है,यह अंडमान एवं निकोबार दीप समूह से कम नहीं है।शहडोल जिला जल,वन संपदा,खनिज संपदा एवं वन्य जीव से समृद्ध एवं परिपूर्ण है। इसके माध्यम से क्षेत्र में पर्यटन का विस्तार होगा तथा युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना,वृद्धा पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं से लाभांवित पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।कार्यक्रम में विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह,विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, सदस्य जिला योजना समिति कमल प्रताप सिंह,कलेक्टर डॉ. केदार सिंह,पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर अंजली सहित अन्य जनप्रतिधि, अधिकारी व बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित थे।

विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी

जनकल्याण पर्व के तहत शहडोल जिले के ब्यौहारी में आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, महिला आजीविका स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पाद प्रदर्शनी, महिला एवं बाल विकास विभाग, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग शिक्षा विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई।

मुख्यमंत्री का ब्यौहारी हैलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल  के 14 दिसम्बर को मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने ब्यौहारी हैलीपैड पहुुंचने पर विधायक विधानसभा क्षेत्र ब्यौहारी शरद कोल, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन  अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ.केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक  रामजी श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!