विवेक नवदुर्गोत्सव समिति द्वारा नवरात्रि के अवसर पर किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

  1. शहडोल।विवेक पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सत्य साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य अनीता निगम एवं प्रधानाचार्य उमाकांत वर्मा ने जानकारी दी है कि विवेक पब्लिक उच्चतर माध्यमिक एवं सत्य साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वारा संचालित विगत 25 वर्षों से विवेक नवदुर्गोत्सव समिति द्वारा इस वर्ष भी शारदेय नवरात्रि के पावन पुनीत अवसर पर मां दुर्गे के विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिवस आरती, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ दिवस विशेष कार्यक्रम, पंचमी को रंगोली एवं माला सजा, अष्टमी को भगत एवं संगीत, सप्तमी को गरबा (विद्यालय की छात्राओं द्वारा), अष्टमी को थाल सजा महा आरती, नवमी को हवन तथा विजय दशमी (दशहरा) को कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में संस्थापक विनोद निगम, सुषमा निगम, सुरेंद्र निगम एवं विभा निगम तथा व्यवस्थापक गोपाल प्रसाद निगम, जानकी ओटवानी, इंदु राव पदमा शर्मा मीणा राव एवं पीआरओ रामकरण मिश्रा विशेष भूमिका है। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुमित चोधरी, सोनू सिंह, उपाध्यक्ष, अभिषेक चोधरी चाहत रोहाणी, वैष्णवी जायसवाल आस्था सिंह, नव्या कुशवाहा, शिल्पा, सृष्टि, अनामिका, पाकिजा खातून, खुशी चौधरी, गौरव यादव, वरुण पनिका, आयनी निगम, शालू, स्मृति पटेल, खुशबू बर्मन, फिरदौश कौशर सारा हुसैन, जीनत अंसारी रुही यादव एवं समस्त विद्यालय परिवार ने सभी अभिभावक बंधु, छात्र / छात्राओं समाज सेवियों एवं नागरिक को गरिमामयी उपस्थिति माता के दरबार में दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमुल्य सहयोग एवं समय प्रदान करने का आग्रह किया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!