राहुल मिश्रा/शहडोल।जिला जेल शहडोल अधीक्षक भास्कर पांडेय एवं उप जेल अधीक्षक सुनील कुमार बैसवाड़े की अगुवाई में बंदियों एवं जेल स्टाफ द्वारा जिला जेल शहडोल में विगत 3 वर्षों से शारदेय नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा को विराजमान कर उत्सव मनाया जा रहा है।इसी तारतम्य में इस वर्ष भी विगत वर्ष की भांति मां दुर्गा का जिला जेल में आगमन हुआ है।जिला जेल में नवरात्रि उत्सव के रूप में मनाया जाता है।जिसमें महिला बंदी एवं पुरुष बंदियों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया जा रहा है एवं भजन कीर्तन का गायन कर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।नवदुर्गा का उत्सव जिला जेल में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाता है तथा जिला जेल में एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है।जहां भक्ति की बायर बहती है।तथा सभी लोग हंसी खुशी से माता रानी की आराधना करते हैं।सभी कैदी आस्था से भक्ति मैं डूबे रहते हैं।जेल अधीक्षक का यह कार्य सराहनीय है।जिसकी वजह से आज कैदी भक्ति में डूब कर निश्चित ही सुधारने का प्रयास करेंगे।