शहडोल।राष्ट्र सेविका समिति की ओर से शहडोल नगर में शनिवार को विराटेश्वरी मंदिर में बहनों का एकत्रीकरण कर नवरात्रि के पावन पर्व पर झांकी बनाकर भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गई मां दुर्गा,मां काली,मां लक्ष्मी, देवी आहिल्या,झांसी की रानी के साथ दुर्गा मंदिर से पंचायती मंदिर होते हुए जैन मंदिर से गांधी चौक,गणेश मंदिर नगर भ्रमण करते हुए।मात्रशक्तियों नें दुर्गा मंदिर में भव्य आरती के साथ शोभा यात्रा का समापन किया साथ ही राष्ट्र सेविका समिति की मात्रशक्तियों द्वारा प्लास्टिक का उपयोग न करने का संदेश भी दिया गया।शोभा यात्रा में विभिन्न माताओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही।शोभा यात्रा में मात्रशक्तियों की संख्या 200 रही। जगह जगह झांकी में विराजमान माता स्वरूप कन्याओं की पूजा-अर्चना की गई।