तीज त्यौहार हमारी भारतीय संस्कृति के परिचायक हैं:उर्मिला कटारे

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


शहडोल लेडीज क्लब ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर सिटी स्टार के सभागार में शरद उत्सव कार्यक्रम मनाया।सर्वप्रथम संस्था की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे द्वारा सभी सदस्यों की उपस्थिति में कृष्ण राधा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम के किए गए।इस अवसर पर विभिन्न गेम भी जो पूरी तरह से चांद को आधार बनाकर खिलाये गए।मेजबान सदस्यों श्रीमती साधना मंत्री,संगीता शुक्ला,भावना महिंद्रा, बबली द्वारा कृष्ण और गोपियों का रूप मे महारास नृत्य प्रस्तुत किया गया,इस महारास में सभी सदस्यों ने सहभागिता निभाई लग रहा था।सच में मथुरा वृंदावन की महारास लीला हो रही हो सभी झूम गए।
श्रीमती कटारे ने कहा कि भारतीय संस्कृति तीज त्योहार से परिपूर्ण है। यहां हर महीने कोई ना कोई विशेष त्यौहार आते हैं।इन त्योहारों के माध्यम से हमारी संस्कृति का परिचय तो होता ही है।साथ ही हम सब एक दूसरे से परस्पर मिलकर प्रेम भाव को भी स्थापित करते हैं। अनेकता में एकता लिया हुआ यह भारत देश एक अनुपम मिसाल कायम करता है.सभी सदस्यों को आगामी त्योहार करवा चौथ दीपावली की शुभकामनाएं दी गई।
मेजबान सदस्यों द्वारा विभिन्न गेम कराए गए जिसमें समय पाबंदी में अंजू झावेरी प्रथम अनुराधा आनंद द्वितीय युक्ता जगबनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार चूड़ी के ऊपर सजावट करके चंद्रमा राधा कृष्ण गोपी को आधार बनाकर गेम कराया गया जिसमें प्रथम स्थान आशा खरिया द्वितीय मिट्टी बग्गा तृतीय स्थान प्रभा मिश्रा युक्ता जगवानी उषा अरुण को, संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ।शरद पूर्णिमा और शरद चांदनी को आधार बनाकर गेम कराया गया जिसमें पुनः आशा खारिया प्रथम डॉली जैन द्वितीय मिट्टी बग्गा तृतीया मीनाक्षी पाठक चतुर्थ एवं अनुराधा आनंद ने पंचम पुरस्कार प्राप्त किया।अंत में स्पेशल आकर्षण के रूप में सदस्यों के बीच एक लकी गेम कराया गया। जिसके माध्यम से मल्लिका ए शरद चांदनी का चयन किया गया जिसमें आशा खारिया लकी विजेता के रूप में मल्लिका ए शरद चांदनी बनाई गई। इसी प्रकार लिखित गेम के माध्यम से भी एक शरद चांदनी क्वीन का चयन किया गया जिसमें विजेता के रूप में उर्मिला कटारे ने शरद चांदनी क्वीन का खिताब प्राप्त किया।सभी विजेताओं को संस्था एवम मेजबान सदस्यों के द्वारा पुरस्कृत किया गया स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुराधा आनंद कोषाध्यक्ष सपना सक्सेना मीनाक्षी पाठक अंजू झावेरी उषा अरुण अदिति तिवारी सीमा अरोड़ा प्रभा मिश्रा निशा मुंद्रा सुनीता मुंद्रा दीपिका निगम स्नेहा अग्रवाल डॉली जैन युक्त जगवानी आशा भंडारी अलका गुप्ता आरती गुप्ता रंजू गोयल सुधा सुहानी शैल कटारे कविता कटारे आदि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे सभी ने परस्पर सौहार्द के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!