कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमले ने बंद कराई कोयले की अवैध खदान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल के संवेदनशील कलेक्टर केदार सिंह के निर्देशानुसार जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र अंतर्गत मरखी माता मंदिर के समीप कठना नाला में कोयले की अवैध ख़दान को मंगलवार को खनिज अमले ने जेसीबी की मदद से मिट्टी डालकर बंद करा दिया।

जिस समय खनिज अमला वहाँ कार्यवाही के लिए पहुंचा वहाँ पर भारी मात्रा में अवैध रूप से उत्तखनन किया हुआ कोयला पड़ा हुआ था।उसे भी मिट्टी में दबा दिया गया।वहीं इस कार्यवाही के बाद केशवाही चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहें हैं।चौकी क्षेत्र में कोयले एवं पशु तस्करी का काला कारोबार एक लम्बे अर्से से चल रहा हैं लेकिन पुलिस जानकार इससे अनजान बनी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार मरखी माता मंदिर के समीप स्थित कठना नाला के पास जो कोयले का अवैध खनन चल रहा था उसमे ग्राम कुम्हारी के एक व्यक्ति के साथ साथ ग्राम पंचायत केशवाही के पूर्व उपसरपंच व ग्राम जमुनिहां का एक पूर्व सरपंच लिप्त हैं।जो कि एक लम्बे समय से भारी मात्रा में कोयले का अवैध खनन कर उसका परिवहन खुलेआम कर रहें हैं।विदित हो कि उक्त अवैध कोयला खदान में पिछले कुछ वर्षों के भीतर कई लोगो की दबकर मौत भी हो चुकी हैं।जिसमे गत वर्ष कल्ला नामक व्यक्ति की मौत हुईं थी।इसके पहले एक महिला की उसी खदान में कोयला में दबने से मौत हो गईं थी।इन हादसों के बाद कुछ दिनों तक खनिज अवल की कार्यवाही के बाद वहाँ अवैध खनन बंद रहा लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से बदस्तूर वहाँ यह काला कारोबार शुरू हो गया।जो अभी तक जारी था।जिसे खनिज अमले ने पुनःबंद कर दिया। इस कार्रवाई में खनिज निरीक्षक प्रभात पट्टा,सर्वेयर समयलाल गुप्ता और खनिज अम्ल मौजूद रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!