शहडोल।शहडोल में भाजपा संगठन ने महिला नेतृत्व पर भरोसा जताया है।मध्य प्रदेश महिला वित्त विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी श्रीमती अमिता चपरा को संगठन ने भाजपा जिला अध्यक्ष शहडोल की कमान सौंपी है अमिता चपरा ने अपनी राजनीति की शुरुआत छात्र जीवन से शुरू की थी शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें भाजपा ने जिला अध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया है वो शहडोल भाजपा की पहली महिला जिला अध्यक्ष है श्रीमती चपरा के पास राजनीति का लंबा अनुभव है। उनके पास कार्यकर्ताओं और खास कर महिला नेत्रियों की एक टीम है।जिससे संगठन को एक नई दिशा और मजबूती मिलेगी गौरतलब है कि दर्जन भर दावेदार शहडोल भाजपा जिला अध्यक्ष बनानें के लिए एड़ी चोटी लगाए हुए थे।आपसी खींचतान बहुत ज्यादा थी आपसी खींचतान को देखते हुए।आपसी टकराव को रोकने के लिए संगठन ने अमिता चपरा के नाम को चयन किया श्री चपरा के जिला अध्यक्ष बनने से जिले वरिष्ठ पदाधिकारी ने खुशी व्यक्त की है।
