शहडोल में एसपी कुमार प्रतीक ने पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर, 3 ASI समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल हैं। SP ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था को देखते हुए यह तबादले किए गए हैं।
इनमें सब इंस्पेक्टर सुरेश रैदास पापौंध से कोतवाली, ASI राजेंद्र तिवारी कोतवाली से सिंहपुर, राजेश जाटव सिंहपुर से कोतवाली, दीपक तिवारी अमलाई से पापौंध, प्रधान आरक्षक सत्यनारायण पांडे कोतवाली से सिंहपुर, शिव प्रसाद उईके जैतपुर से अमलाई, जीवनलाल प्रजापति अमलाई से जैतपुर, मनोज चौधरी ब्यौहारी से केशवाही, देवराज नट पुलिस लाइन से पपौंध, आरक्षक इंद्रबहादुर सिंह पुलिस लाइन से झींक बिजुरी, कोमल प्रसाद लोधी झींक बिजुरी से धनपुरी पदस्थ किया गया है।