- राहुल मिश्रा/शहडोल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा विजयदशमी पर शहडोल नगर में पथ संचलन का आयोजन किया गया।जिसमें नगर की सभी शाखा के स्वयंसेवक दायित्व निर्वहन शामिल हुए पथ संचलन के पूर्व महात्मा गांधी स्टेडियम में बौद्धिक कार्यक्रम हुआ जिसमें विभाग प्रचारक कमल सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संघ के स्वयंसेवकों को कहा कि वह संघ की शाखा नित्य प्रति आए और समाज में संगठन के लिए काम करें विभाग प्रचारक ने कहा कि आज देश में जो हालात है उसके लिए हम सबको एकजुट होना होगा उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदुओं के ऊपर अत्याचार किया गया अगर वह संगठित होते तो यह स्थिति ना आती इसलिए आज समाज को संगठित होना होगा।पथ संचलन महात्मा गांधी स्टेडियम से शुरू होकर कोतवाली होते हुए पंचायती मंदिर वहां से पुराना गांधी चौक होते हुए गांधी चौक चौक होते हुए जेल बिल्डिंग से वापस स्टेडियम में संपन्न हुआ।जहां लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया।कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर शिवा सौरभ,जिला संघ चालक जसवीर सिंह,विभाग प्रचारक कमल सिंह,नगर संघचालक कृष्ण पाल सिंह,मध्य क्षेत्र के क्षेत्र शारीरिक प्रमुख गंगाराजू पांडे उपस्थित रहे।
