राहुल मिश्रा शहडोल।राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान 229.66 करोड़ रूपये की लागत से 76 विभिन्न विकास कार्याें का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें 68.15 करोड़ रूपये की लागत से 33 विकास कार्याें का लोकार्पण तथा 161.51 करोड़ रूपये की लागत के 43 विकास कार्याें का भूमिपूजन करेंगे। साथ ही 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित भी करेंगे एवं जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गुदुम्ब, शैला नृत्य, करमा जैसे अन्य पारंपरिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी व महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग, शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग,आजीविका मिशन, हथकरघा विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री 2087.26 लाख रूपये का करेंगे हितलाभ वितरण
प्रदेश के माननीय राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कल जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को 2087.26 लाख रूपये का हितलाभ का वितरण करेंगे जिसमें हितग्राहियों को मसूर किट वितरण, पीएम किसान,सीएम किसान, आहार अनुदान,निःशुल्क साइकिल वितरण,मोटराईज्ड ट्रायसाइकिल, सीसीएल (कैस क्रेडिट लिमिट), मुद्रा लोन,आयुष्मान कार्ड़,वन धन योजना आदि शामिल है।
मुख्यमंत्री 15 नवंबर को रहेंगे शहडोल जिले के प्रवास पर,जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में निभाएंगे सहभागिता
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कल 15 नवम्बर 2024 को शहडोल जिले के प्रवास पर रहेंगें।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 15 नवम्बर को जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता निभाएंगें। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव 15 नवम्बर को प्रातः9 बजे वायुयान द्वारा भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 9ः 35 बजे जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचेगे तथा प्रातः9ः40 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैलीकैप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 10ः20 बजे शहडोल के जमुई हैलीपैड पहुचेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः10ः25 जमुई हैलीपैड से कार द्वारा प्रस्थान कर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में सहभागिता निभाएंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव दोपहर 1ः40 बजे जमुई हैलीपैड से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।