कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में संवेदनशील,कर्तव्यनिष्ठ कमिश्नर बीएस जामोद ने कृषि उत्पादन की समीक्षा की।कमिश्नर ने कहा कि रीवा और शहडोल संभाग की कृषि उत्पादन आयुक्त महोदय 20 नवम्बर को रीवा में समीक्षा करेंगे।इस बैठक के एजेण्डा बिन्दुओं तथा विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दो दिवस में प्रस्तुत करें।कृषि उद्यानिकी,पशुपालन तथा मछली पालन विभाग के अधिकारी संभाग से लेकर ग्राम स्तर तक समन्वय से कार्य करें।एक दूसरे की विभाग की योजनाओं की पूरी जानकारी रखें तथा विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति में एक दूसरे का सहयोग करें।योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराके किसानों को लाभकारी खेती के लिए प्रेरित करें। किसानों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन करें।रीवा संभाग में सिंचाई की सुविधा में वृद्धि होने से खेती में तेजी से विकास हुआ है। फल,फूल,सब्जी तथा मसाले की खेती के लिए किसान को प्रोत्साहित करें।सुन्दरजा आम के क्षेत्र विस्तार के लिए विशेष प्रयास करें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि धान की फसल की देर से बोनी होने के कारण इसकी कटाई में देरी होती है जिससे नवम्बर माह के अंत तक गेंहू की बोनी हो पाती है। यदि धान की फसल अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में कट जाये तो नवम्बर के पहले सप्ताह में आगामी फसल की बोनी हो जायेगी। इससे गर्मी की फसल के लिए पर्याप्त समय मिल जायेगा। इस संबंध में किसानों को समझाइश देकर उन्हें तीन फसली खेती के लिए प्रेरित करें। खाद के वितरण की कड़ी निगरानी रखें।जिन केन्द्रों में किसानों की भीड़ आ रही है वहां तत्काल अतिरिक्त खरीदी केन्द्र शुरू करा दें। उप संचालक कृषि तथा अन्य अधिकारी खाद वितरण केन्द्र का नियमित निरीक्षण करें।वितरण केन्द्र में किसानों को अधिकतम दो घंटे में खाद मिल जाये ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें।कमिश्नर ने कहा कि जिन गांव में फसल प्रदर्शन लगाये गये हैं उनका अन्य गांव के किसानों को भ्रमण करायें जिससे नये किसान अच्छी फसल के लिए प्रेरित हो सके।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि संभाग में उद्यानिकी फसल बड़े क्षेत्र में ली जा रही है।आम,अमरूद, ड्रेगन फ्रूट, आमला तथा स्ट्राब्रोरी के क्षेत्र विस्तार पर विशेष ध्यान दें। आनाजों की खेती से उद्यानिकी फसलें अधिक लाभ दायक हैं। खाद्य प्रसंस्करण तथा पशुपालन विभाग के बैंकों में लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कराकर हितग्राहियों को लाभांवित करें। बैठक में कमिश्नर ने पशुओं के टीकाकरण, गौशाला के संचालन, मछली पालन तथा दुग्ध उत्पादन को बढावा देने के प्रयासों की समीक्षा की। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि केएस नेताम ने विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की।
कमिश्नर ने की स्वेच्छा से रक्तदान की अपील
रीवा संभाग के 4 प्रमुख जिलों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। रीवा जिले में 27 नवम्बर, सतना में 22 नवम्बर, सीधी में 20 नवम्बर तथा सिंगरौली जिले में 29 नवम्बर को जिला मुख्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा है कि 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकते हैं। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी व्यक्ति के प्राण बचाने के काम आयेगा।संभाग में नवम्बर माह में स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हर व्यक्ति स्वयं रक्तदान करके शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। साथ ही अन्य लोगों के लिये प्रेरित करें।कमिश्नर ने कहा है कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। रक्तदान शिविर के लिये सामाजिक संगठन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की भी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायें।संभाग के सभी जिलों में नियमित अंतराल से रक्तदान शिविर आयोजित किये जा रहे हैं,जिससे ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में रक्त उपलब्ध रहे। कई बार समय पर रक्त प्राप्त न होने से गंभीर रोगियों के प्राण संकट में पड़ जाते हैं।शरीर से जितना रक्त बाहर निकलता है उसका निर्माण कुछ ही दिनों में पुन: हो जाता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति 45 दिनों के अंतराल से नियमित अंतराल कर सकता है।जब हम रक्तदान करते हैं तो हमारे शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है।आपके द्वारा किये गये स्वैच्छिक रक्तदान का उपयोग गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में किया जायेगा।
समाधान ऑनलाइन के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करें:कमिश्नर
कमिश्नर बीएस जामोद ने संभागीय तथा जिला अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों पर तत्काल कार्यवाही करें। प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को समाधान आनलाइन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी लंबित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा करते हैं। इस माह बैठक की तिथि से पूर्व एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सभी प्रकरणों का निराकरण करें।सभी कलेक्टर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराकर प्रतिवेदन ऑनलाइन दर्ज कराएं।
कमिश्नर ने कहा है कि समाधान ऑनलाइन में इस माह के लिए तय एजेण्डा के अनुसार मेडिकल कालेज में प्रसूति सहायता,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पंजीयन तथा राशि के भुगतान एवं भूमि के सीमांकन संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।इस माह हैण्डपंप के रखरखाव तथा सुधार, समग्र आईडी में परिवार के नए सदस्यों के नाम जोड़ने,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तथा नलजल योजनाओं से संबंधित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की भी समीक्षा की जाएगी।बैठक में समाधान ऑनलाइन में ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों में सुधार,उपचार मिलने में देरी, खाद्यान्न वितरण,उचित मूल्य दुकान में खाद्यान्न की उपलब्धता तथा विद्युत ट्रांसफार्मर के बदलने के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी।इन एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का 25 नवम्बर से पहले अनिवार्य रूप निराकरण कराएं।