शहडोल।रोटरी क्लब शहडोल के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2024 को दिव्यांग छात्रावास,पांडवनगर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें वहां रहने वाले बच्चों के मनोरंजन हेतु खेलकूद की कुछ सामग्री व स्वल्पाहार प्रदान किया गया।साथ ही उन सबके साथ कुछ समय बिताया व उनकी दिनचर्या व उन्हें प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।जैसा कि बताया गया कि छात्रावास में अनेक ग्रामीण अंचलों के करीब 50 बच्चे वहां रहकर विभिन्न विद्यालयों में पढ़ाई करते हैं।जिनमे मुख्यतःदृष्टिबाधित, मूकबधिर एवं मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चे सम्मिलित हैं।
रोटरी क्लब का पूर्ण प्रयास रहेगा कि वह नियमित रूप से इन बच्चो के लिए कुछ कार्यक्रम आयोजित करता रहे एवं इनकी बेहतरी के लिए प्रयासरत रहे।
कार्यक्रम में निम्नलिखित रोटेरियन्स का सहयोग व उपस्थिति रही।
पूर्व अध्यक्ष प्रकाश गुप्ता,अजय विजरा,राजेश गुप्ता के साथ सतेंद्र सोनी (सचिव),डॉ दीपक कुशवाहा (कोषाध्यक्ष) रविशंकर पाठक, राजेश कटारे,अमित गुप्ता,धर्मेंद्र नामदेव,अमित कुमार गुप्ता,वाजिद अली,गोपाल शर्मा एवं विनोद प्रधान कार्यक्रम संयोजक उपस्थित रहे।