10 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर,राम जी श्रीवास्तव बने शहडोल एसपी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मध्यप्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है।शासन ने 10 आईपीएस पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है।आदेश के अनुसार 3 जिलों के SP बदले गए हैं। नर्मदापुरम आईजी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। गृह विभाग की ओर से इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक,शहडोल, सिंगरौली और छिंदवाड़ा के एसपी बदले गए।रामजी श्रीवास्तव शहडोल के एसपी बनाए गए हैं।रामजी श्रीवास्तव संवेदनशील और ईमानदार छवि के लिए जाने जाते हैं।निश्चित ही अब उनके शहडोल आने से कानून व्यवस्था में और सुधार होगा और अपराध का ग्राफ भी घटेगा।वही नीष खत्री को सिंगरौली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं, छिंदवाड़ा एसपी का प्रभार अजय पांडे को सौंपा गया है।नर्मदापुरम आईजी का भी तबादला कर दिया गया है।इसका दायित्व मिथिलेश कुमार शुक्ला को सौंपा गया है।

शहडोल और सिंगरौली एसपी को इसलिए हटाया गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में सिंगरौली और शहडोल के एसपी को हटाने के मामले में नेताओं और कारोबारियों की नाराजगी वजह मानी जा रही है। बताया जाता है कि सिंगरौली एसपी निवेदिता गुप्ता ने पिछले दिनों सिंगरौली में कोयला और शराब कारोबारियों के विरुद्ध सख्ती की है। इस मामले में सीनियर अफसरों को भरोसे में नहीं लिया गया। इसके अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से तालमेल में कमी और नाराजगी को भी तबादले की वजह बताया जा रहा है।
दूसरी ओर शहडोल एसपी कुमार प्रतीक को लेकर पूर्व में  शिकायत थी,लेकिन 15 नवम्बर को बिरसा मुंडा जयंती पर कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ.मोहन यादव के सामने सुरक्षा को लेकर बात सामने आई है।इस दिन जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के मामले में मीडिया से चर्चा के दौरान सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे।माना जा रहा है कि प्रतीक को इसी के चलते वहां से हटाया गया है।
राज्य सेवा के दो अफसरों के भी तबादले

मंत्री पटेल के गृह क्षेत्र में एसपीएस भूरिया की पोस्टिंग

गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में दो राज्य पुलिस सेवा अफसरों के भी तबादले हुए हैं।इसमें एआईजी पीएचक्यू के पद पर पदस्थ संदीप भूरिया को एएसपी नरसिंहपुर पदस्थ किया गया है जो पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का गृह क्षेत्र है।

खजुराहो एसडीओपी को भी हटाया

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में पदस्थ एसडीओपी को भी हटाया गया है।यहां पदस्थ कार्यवाहक एसडीओपी छतरपुर सलिल वर्मा को सहायक सेनानी नवमीं वाहिनी एसएएफ रीवा पदस्थ किया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!