ब्लैक स्पॉट पर बनाएं डबल ब्रेकर: कलेक्टर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।कलेक्टर डॉ.केदार सिंह की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राजकीय राजमार्ग में बने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर लें।उन्होंने निर्देश दिए कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट में दोनों तरफ से डबल ब्रेकर बनाना सुनिश्चित करें।जिससे आने वाली गाड़ियों की गति धीमी हो सके एवं दुर्घटना न होने पाए।कलेक्टर ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर ‘दिशा सूचक एवं कृपया धीरे चलें‘ का लिखित साइन बोर्ड भी लगाएं जिससे आने वाले गाड़ी के वाहन चालक को दिशा एवं ब्लैक स्पॉट की जानकारी मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि ऐसी सड़के जो गांव से निकलकर सीधे हाईवे रोड में मिलती है एवं उसे मिलने वाली सड़क के दोनों साईड दुकान खोल दी जाती हैं जिस कारण से आने वाली गाड़ियां दिखाई नहीं देती हैं एवं दुर्घटना का कारण बनती हैं उन्होंने कहा कि ऐसी जगह पर बनी दुकानों को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही बैठक में कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य विषयों पर भी चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,डीएसपी यातायात विभाग मुकेश दिक्षित सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!