वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का बुढ़ार से हुआ शुभारंभ,विधायक ने दिलाई शपथ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार तथा वन संरक्षक  अनुपम सहाय (भा.व.से.) और वनमण्डलाधिकारी दक्षिण शहडोल सुश्री श्रद्धा पन्द्रे (भा.व.से.) के कुशल मार्गदर्शन में वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरुआत बुधवार को की गई।
वन परिक्षेत्र बुढ़ार के ग्राम सिरौंजा स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के साथ ही 01 अक्टूबर से 07 अक्टूबर 2025 तक मनाये जाने वाले वन्यजीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस वर्ष वन्यजीव सप्ताह का विषय “Human-Animal Coexistence” निर्धारित किया गया है। साथ ही “Mission LIFE” और “Say No to Plastics” जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को भी कार्यक्रम में शामिल किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक जैतपुर  जयसिंह मरावी ने विद्यालय परिसर में ‘‘सेवा पर्व पखवाड़ा‘‘ के अंतर्गत फलदार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी उपस्थित जनों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और वन्यजीवों एवं वनों की सुरक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया तथा सभी को वन एवं वन्यप्राणी सुरक्षा की शपथ दिलाई।विद्यालय में बच्चों के बीच चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। विजयी प्रतिभागियों को विधायक  मरावी ने पुरस्कार वितरित किए। साथ ही अतिथियों एवं जनप्रतिनिधियों को पौधे और अमला भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत शहडोल के सभापति  जगन्नाथ शर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष  रमाशंकर कुशवाहा, ग्राम सिरौंजा सरपंच  रामराज कोल, मण्डल अध्यक्ष खैरहा विमल सिंह, उप वनमण्डलाधिकारी सोहागपुर संतोष कुमार शुक्ला, परिक्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु भा.व.से.)  जसवंत मीणा, वन परिक्षेत्राधिकारी बुढ़ार  सलीम खान, परिक्षेत्राधिकारी गोहपारू  हेमन्त प्रजापति, परिक्षेत्राधिकारी केशवाही  अंकुर तिवारी, परिक्षेत्राधिकारी शहडोल  रामनरेश विश्वकर्मा, प्रभारी परिक्षेत्राधिकारी खन्नौधी  बृजलाल प्रजापति सहित वन विभाग का पूरा अमला और लगभग 200 ग्रामीण मौजूद रहे।

और पढ़ें

error: Content is protected !!