शहडोल।मुख्यमंत्री के निर्देशन में संभागीय स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा, अनुश्रवण एवं परीक्षण हेतु शहडोल संभाग में बैठक आगामी 4 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी।
यह बैठक शहडोल संभाग तथा उसके अंतर्गत आने वाले जिलों के विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से बुलाई गई है। सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि वे विकास कार्यों की अद्यतन जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक तीन सत्रों में जिला-वार आयोजित की जाएगी।
इस दौरान विकास कार्यों की प्रगति, अनुश्रवण एवं परीक्षण पर विशेष चर्चा होगी, साथ ही आगामी योजनाओं पर भी दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।