फायरिंग कर घायल करने वाले चार आरोपी कट्टा सहित गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत दिनांक 30.04.2025 को फरियादी अनीश कुमार सिंह,निवासी अमलाई OPM कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि पूर्व रंजिश के चलते आरोपी बबलू उर्फ कन्हैया शर्मा,बल्ली उर्फ सूर्यप्रताप सिंह,गोपालू एवं बिज्जू पनिका ने अमलाई OPM के सब्जी ग्राउंड के पास जान से मारने की नीयत से मारपीट कर,देशी कट्टे से पैर में गोली मारकर घायल कर दिया।
अमलाई पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के अंतर्गत विवेचना प्रारंभ की।पुलिस द्वारा घटना की विवेचना के दौरान पतासाजी के प्रयासों के पश्चात सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार आपराध में उपयुक्त एक देशी कट्टा 315 बोर कीमती करीबन 5,000 रु.अमलाई पुलिस द्वारा जप्त किया गया एवं सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार 

आरोपी 1.बबलू उर्फ कन्हैया शर्मा पिता गणेश प्रसाद शर्मा, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम धनगवां,थाना जैतहरी

2. आरोपी गोपालू उर्फ गोपाल पिता खजांची चौहान, उम्र 39 वर्ष, निवासी रॉवल मार्केट, अमलाई

3. आरोपी बल्ली उर्फ सूर्यप्रताप सिंह पिता महावीर सिंह, उम्र 42 वर्ष, निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी, बकहो

4. आरोपी विजय उर्फ बिज्जू पनिका पिता दिनेश पनिका, उम्र 28 वर्ष, निवासी रॉवल मार्केट, अमलाई

उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में सउनि.करतार सिंह,सउनि. दीपक तिवारी,सउनि. अमृतलाल सिंह परस्ते, प्रआर,पुष्पेंद्र कुमार,प्रआर. मुकेश कुमार,राकेश सिंह,आर. कृष्णानंद यादव,गुलाब सिंह एवं प्रआर.नरेंद्र सिंह कुशराम की सराहनीय भूमिका में की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!