शहडोल।कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत अनअटेन्डेड नहीं रहें,साथ ही सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करें। आपने कहा कि सभी अधिकारी प्रतिदिन सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करें तथा संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं।आगामी समाधान ऑनलाइन के तहत जो विषय चयनित किए गए हैं उन विषयों से संबंधित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित किया जाए।बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग,एसडीओपी राघवेन्द्र द्विवेदी,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ज्योति परस्ते,भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
