शहडोल।पहले ही प्रयास में एनडीए फतह करने वाले अभिनव पाण्डेय का पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने सम्मान किया, कोतवाली में पदस्थ एएसआई रामराज पाण्डेय के सुपुत्र अभिनव पाण्डेय ने अपने पहले ही प्रयास में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एनडीए परीक्षा में सफलता अर्जित की है।अभिनव ने कक्षा 1 से 10 तक कन्वेन्ट स्कूल में शिक्षा अर्जित की, कक्षा 11वीं एवं 12 वीं की शिक्षा एपीएस स्कूल कोटा राजस्थानद्ध से पूर्ण की। एनडीए की परीक्षा 01 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई, फाइनल रिजल्ट 11 अप्रैल 2025 को आया, अभिनव का चयन भारतीय वायुसेना के फ्लाईंग ऑफिसर के पद पर हुआ है। अभिनव की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर पुलिस परिवार सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया, जो पूरे विभाग और जिले के लिए गर्व का विषय है। यह सफलता यह दर्शाती है कि अनुशासन, परिश्रम और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अभिनव पाण्डेय अब देश की सेवा के लिए भारतीय वायुसेना में उड़ान भरने को तैयार हैं। पुलिस परिवार सहित सम्पूर्ण शहडोल वासियों की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ।
