स्टॉलों से खरीदी सामग्री और बच्चों को दी प्रेरणा कलेक्टर केदार सिंह की दूरदर्शी सोच ने जीता दिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।स्थानीय अशोका पैलेस में कर्मनिष्ठा फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य स्वरोजगार मेले का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा एवं जिले के संवेदनशील और दूरदर्शी कलेक्टर केदार सिंह ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रियंका त्रिपाठी ने मुख्य अतिथियों का बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया। प्रदर्शनी में कुल 21 आकर्षक स्टॉल लगाए गए,जिनमें ज्वेलरी, सूट, साड़ी, खानपान सामग्री, ओरिफ्लेम सहित अनेक स्वरोजगार उत्पादों को प्रस्तुत किया गया।फाउंडेशन लगातार तीन वर्षों से प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है और डिजिटल इंडिया को महिलाओं के साथ मिलकर बढ़ावा दे रहा है।उद्घाटन अवसर पर अमिता चपरा एवं कलेक्टर ने सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और सामग्री क्रय कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर केदार सिंह ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही अनुशासन,आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का संस्कार मिलना चाहिए।उन्होंने सैनिक स्कूलों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहडोल से हर वर्ष प्रत्येक दस बच्चों का चयन सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए होना चाहिए,इसके लिए हमें बच्चों को तैयार करना होगा।सैनिक स्कूल न केवल शिक्षा का मंदिर है बल्कि यह समग्र व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है,जहां से निकलकर छात्र सशस्त्र बलों,सिविल सेवाओं, कॉर्पोरेट जगत,उद्यमिता और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देते हैं।
कलेक्टर की यह दूरदर्शी सोच और सकारात्मक दृष्टिकोण न केवल जिले के बच्चों के भविष्य को नई दिशा देगा बल्कि समाज में शिक्षा और राष्ट्रभक्ति की भावना को भी प्रबल करेगा।

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!