शहडोल।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सम्बद्ध शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अंतर्गत संचालित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय शहडोल में रविवार को आगामी “सप्तशक्ति संगम” कार्यक्रम को लेकर पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।
संघ के शताब्दी वर्ष को समर्पित इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्या भारती द्वारा पूरे देशभर में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।पंच परिवर्तन की दृष्टि से मातृशक्तियों के विशिष्ट योगदान को रेखांकित करने हेतु यह विशेष कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है।
सरस्वती शिक्षा परिषद् मध्यभारत क्षेत्र के निर्देशानुसार 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित इस पत्रकार वार्ता में बताया गया कि सप्तशक्ति संगम का उद्देश्य समाज में मातृशक्ति की भूमिका, उनके योगदान और उनकी शक्ति के जागरण को प्रोत्साहित करना है।

विद्या भारती शहडोल विभाग की सरस्वती विद्यालय समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पांच विषयों — कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ग्राम विकास, आत्मनिर्भरता एवं सामाजिक समरसता — पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
इन विषयों पर मातृशक्तियों के मध्य संवाद स्थापित कर समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संकल्प लिया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में प्रांतीय सह संयोजिका श्रीमती भारती गुप्ता, जिला संयोजिका श्रीमती सरिता शर्मा, तथा विभाग संयोजिका श्रीमती सविता शर्मा सहित कई विदुषी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन मालती पांडेय ने किया।
विद्या भारती की ओर से बताया गया कि आगामी 9 नवंबर, 16 नवंबर और 23 नवंबर 2025 को पूरे शहडोल विभाग के सभी विद्यालयों में “सप्तशक्ति संगम” कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य केंद्र सरस्वती पाठक नगर विद्यालय शहडोल रहेगा, जहाँ प्रांतीय संयोजिका श्रीमती भारती गुप्ता, जिला प्रचारक धनीलाल तिवारी, प्रधानाचार्य श्रीमती मालती पाठक और श्रीमती कंचन दत्ता की उपस्थिति में मातृशक्तियों का मार्गदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने मातृशक्ति संगम के माध्यम से समाज में महिलाओं की भूमिका को सशक्त रूप से प्रस्तुत करने की दिशा में विद्या भारती के प्रयासों की सराहना की।
पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से उपस्थित रही —
श्रीमती भारती गुप्ता (प्रांत सह संयोजिका), श्रीमती सरिता शर्मा (जिला संयोजिका),श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती मालती पांडे, श्रीमती मेघा पवार (वक्ता), श्रीमती धायां गुप्ता (वक्ता), डॉ. अर्चना जोशी सक्सेना (वक्ता), श्रीमती मनीषा सिंह (विद्यार्थी प्रमुख), श्रीमती उर्मिला कटारे (वक्ता), श्रीमती रेखा भुवाल (वक्ता), श्रीमती रंजना शुक्ला ,श्रीमती सचीता सरोजे, श्रीमती रेनु श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती सविता शर्मा, श्रीमती मालती पांडे, श्रीमती रेखा त्रिवेदी, श्रीमती विन्ती कुमारी एवं श्रीमती भावना सिंह बघेल।