शहडोल।नगर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला व्यापारी संघ, नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला सहित नगर के प्रमुख व्यापारी उपस्थित रहे।बैठक में व्यापारी संघ के अनुरोध पर कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने दीपावली पर्व तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही स्थगित करने के निर्देश नगरपालिका प्रशासन को दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के समय व्यापारियों को राहत देना प्रशासन की संवेदनशीलता का प्रतीक है, परंतु दीपावली के बाद शहर को व्यवस्थित और सुगम बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर पालिका जिन मार्गों का निर्माण कराने जा रही है, उन मार्गों की प्रस्तावित सड़क सीमा तक आयल पेंट से स्पष्ट चिन्हांकन कराया जाए। साथ ही नगर पालिका द्वारा मुनादी कराकर आमजन को पूर्व सूचना दी जाए, जिससे यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह अपने वैध दस्तावेजों के साथ नगर पालिका कार्यालय में जानकारी दे सके।कलेक्टर ने कहा कि दीपावली के बाद व्यापारी संघ के प्रतिनिधि नगर पालिका टीम के साथ प्रस्तावित मार्गों का भ्रमण करेंगे और लोगों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों, गलियों और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर रास्ते में सामान रखकर आमजन की आवाजाही में बाधा उत्पन्न न करें यह नागरिकों की स्वतंत्र आवाजाही के अधिकार का हनन है।डॉ. सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिक्रमण की नियमित निगरानी की जाए और चेतावनी के बाद भी कब्जा नहीं हटाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, सुगम और व्यवस्थित शहर बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है व्यापारी, नागरिक और प्रशासन मिलकर इस दिशा में योगदान दें।
कलेक्टर की इस संवेदनशील एवं संवाद आधारित पहल की सराहना व्यापारी संघ ने भी की। व्यापारी संघ के अध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता, ऋतुराज गुप्ता, अमित बजाज सहित नगर के कई व्यापारी उपस्थित रहे। सभी ने कलेक्टर के निर्णय को जनहित में लिया गया विवेकपूर्ण कदम बताते हुए प्रशासन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।