शहडोल।सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने गायत्री परिवार के साथ मिलकर गायत्री मंदिर के सामने स्थित डॉक्टर कॉलोनी दुर्गा पंडाल में महिलाओं की गोदभराई का अनूठा एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया। इस विशेष अवसर पर आध्यात्मिक प्रवचन के साथ गर्भ संस्कार पर प्रकाश डाला गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने बड़ी श्रद्धा और भावनाओं से आत्मसात किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा ने अपने संबोधन में कहा कि “रेडक्रॉस सोसाइटी और गायत्री परिवार द्वारा गर्भ संस्कार का जो आयोजन किया गया है, वह एक अनोखा प्रयोग है। इस तरह के संस्कार निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को मूल्यवान एवं आदर्श जीवन की दिशा देंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी को स्वदेशी अपनाने का प्रण करना होगा।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री अमित मिश्रा, जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव डॉ. राजेश पांडे, भाजपा कोषाध्यक्ष राकेश सोनी, भाजपा नेत्री पुष्पा द्विवेदी, डॉ. मंजू पांडे एवं डॉ. उमेश नामदेव सहित अनेक समाजसेवी और महिलाएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव डॉ. राजेश पांडे ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।