वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: वन्यजीव मृत्यु और अवैध लकड़ी परिवहन के तीन मामलों में वाहन ज़ब्त, प्रकरण दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।06 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 10:17 बजे वन परिक्षेत्र बुढ़ार के स्टाफ को सूचना मिली कि खैरहा माइन्स कैंपस के अंदर एक बोलेरो वाहन की टक्कर से काले मुंह वाले लंगूर की मृत्यु हो गई है।
वन अमला मौके पर पहुँचा, जहाँ एक मृत लंगूर सड़क किनारे पाया गया।उसके सिर पर चोट के निशान एवं रक्त सड़क पर फैला मिला।पूछताछ में पाया गया कि बोलेरो वाहन क्रमांक MP18ZF0591 को सुबह लगभग 10:00 बजे खैरहा माइन्स के असिस्टेंट मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता द्वारा उपयोग किया जा रहा था, जबकि वाहन चला रहा व्यक्ति अभय यादव (उम्र 25) था।
वन विभाग ने मृत लंगूर का पंचनामा तैयार कर दाह संस्कार कराया तथा वाहन चालक के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 04/03 दिनांक 06.12.2025 पंजीबद्ध कर वाहन को ज़ब्त कर परिक्षेत्र कार्यालय में खड़ा कराया।
 शहडोल बायपास पर नीलगिरी लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा गया (07.12.2025)
07 दिसंबर 2025 की शाम लगभग 07:20 बजे रात्रिकालीन गश्ती दल ने ग्राम निपनिया में एक संदिग्ध वाहन का पीछा कर शहडोल बायपास रोड पर रोका।
वाहन क्रमांक CG04MW8071 की तलाशी में नीलगिरी की लकड़ी लदी पाई गई। चालक प्रवीण चौरसिया लकड़ी परिवहन के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।वन विभाग ने उसके विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20478/24 दिनांक 07.12.2025 पंजीबद्ध कर ट्रक को काष्ठागार नरसरहा डिपो शहडोल में खड़ा कराया।
 अमलाई क्षेत्र में खड़ा मेटाडोर वाहन ज़ब्त — 04 चट्टा नीलगिरी लकड़ी बरामद (07.12.2025)
उसी दिन उड़नदस्ता दल ने बम्बू गेट अमलाई के पास वाहन क्रमांक MP54GA0240 को संदिग्ध अवस्था में खड़ा पाया। चालक मौके पर मौजूद नहीं था।
तलाशी में वाहन में लगभग 04 चट्टा नीलगिरी लकड़ी बक्कल छिली हुई अवस्था में लदी मिली।
वन विभाग ने वाहन ज़ब्त कर उसे वन परिक्षेत्र बुढ़ार स्टाफ के सुपुर्द किया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई प्रारंभ की।
 29–30 नवंबर की रात अवैध लकड़ी परिवहन में एक और ट्रक पकड़ा गया
29 और 30 नवंबर 2025 की दरमियानी रात लगभग 01:10 बजे गश्ती के दौरान वन परिक्षेत्र जैतपुर की बीट देवरी में एक ट्रक को रोका गया।
वाहन क्रमांक CG31C0154 की तलाशी में नीलगिरी लकड़ी लदी मिली। चालक निवास पनिका, निवासी घुनघुटी (जिला उमरिया), कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
वाहन को ज़ब्त कर बीटगार्ड भठिया के सुपुर्द किया गया।
वन विभाग द्वारा लगातार गश्ती, त्वरित सूचना संग्रह और तत्पर कार्रवाई के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण एवं अवैध लकड़ी परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है।

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!