शहडोल।बस स्टैंड में हुई दर्दनाक दुर्घटना,जिसमें ड्यूटी पर तैनात आरक्षक महेश पाठक की रिवर्स होती बस की चपेट में आने से मौत हो गई थी,उसके बाद शहर की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।हादसे के तुरंत बाद पुलिस और जिला प्रशासन दोनों सक्रिय हो गए हैं।बुधवार देर शाम RTO अधिकारी अनपा खान ने अपनी टीम के साथ पेट्रोल टंकी क्षेत्र और बस स्टैंड के आसपास निरीक्षण शुरू किया।कई बसें जो लंबे समय से पेट्रोल टंकी के समीप अवैध रूप से खड़ी थीं, उन्हें तुरंत हटवाया गया। बस चालकों और मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए कि आगे से निर्धारित स्थानों के अलावा कहीं भी पार्किंग नहीं की जाएगी।
परिवहन अधिकारी अनपा खान खुद मौके पर मौजूद रहीं और बसों की पार्किंग,फिटनेस व परमिट से संबंधित बिंदुओं की विस्तृत जांच की। उनके इस एक्शन को लोगों ने सराहा है क्योंकि यह कदम हादसों को रोकने और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक माना जा रहा है।
दिन में हुआ बड़ा हादसा फिर उठे सुरक्षा सवाल
दोपहर में बस स्टैंड क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान आरक्षक महेश पाठक बस को रिवर्स करते वक्त हुई लापरवाही का शिकार हुए। दादू एंड ट्रेवल्स की बस ने पीछे देखते बिना तेज़ी से रिवर्स किया, और आरक्षक उसकी चपेट में आकर मौके पर ही कुचल गए।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि यह मामला चालक की गंभीर लापरवाही का है।बस जब्त कर ली गई है और आरोपी चालक हिरासत में है।
कार्रवाई जारी,बस स्टैंड व्यवस्था में सुधार की उम्मीद
हादसे के बाद RTO और पुलिस विभाग दोनों ने संयुक्त रूप से अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की है।अवैध पार्किंग बिना परमिट चलने वाली बसें पेट्रोल पंप और मुख्य सड़क पर खड़ी बड़ी गाड़ियों इन सभी पर अब लगातार नज़र रखी जा रही है। अधिकारी अनपा खान ने कहा है कि कार्रवाई अभी जारी है और आगे और सख्त कदम उठाए जाएंगे।










