संवेदनशील कलेक्टर डॉ.केदार सिंह का बड़ा फैसला,विद्यालय एवं आंगनवाड़ी अब सुबह 11 बजे से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।भीषण शीतलहर और लगातार गिरते तापमान को गंभीरता से लेते हुए शहडोल जिले के डॉ.केदार सिंह ने एक सराहनीय और संवेदनशील निर्णय लिया है।कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएसई विद्यालयों एवं आंगनवाड़ियों का संचालन 20 जनवरी 2026 तक प्रातः 11 बजे से किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लिया गया है, ताकि ठंड और कोहरे के कारण होने वाली संभावित बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके।आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समय-सारणी के अनुसार ही आयोजित होंगी, जबकि शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
जनहित में त्वरित निर्णय की सराहना
कठोर ठंड के इस दौर में कलेक्टर का यह निर्णय न सिर्फ दूरदर्शी है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और बच्चों के प्रति जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।अभिभावकों, शिक्षकों और आम नागरिकों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कलेक्टर की पहल की खुलकर सराहना की है।

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!