69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया।कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने प्रतियोगिता की तैयारियों की स्वयं लगातार दिन-रात मॉनिटरिंग की। बीते दिवस कलेक्टर देर रात लगभग 11 बजे तक गांधी स्टेडियम में मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। खिलाड़ियों के आवास, भोजन, पेयजल, सुरक्षा एवं परिवहन जैसी हर छोटी-बड़ी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार फीडबैक लिया जाता रहा। आयोजन से जुड़े सभी विभागों में बेहतर समन्वय देखने को मिला। शिक्षा, खेल, पुलिस, नगर पालिका एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सामूहिक रूप से जिम्मेदारी निभाई। प्रशासनिक सतर्कता और समर्पण का असर आयोजन की भव्यता में साफ नजर आया। शहडोल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का सफल आयोजन प्रशासनिक प्रतिबद्धता का उदाहरण बन गया।


शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में 14 वर्ष आयु वर्ग की 69वीं राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता का गांधी स्टेडियम में भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह रहीं। अध्यक्षता ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री शरद जुगलाल कोल ने की।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रभा मिश्रा, जिला योजना समिति की सदस्य श्रीमती अमिता चपरा, अध्यक्ष नगर पालिका घनश्याम दास जायसवाल रहे।इस अवसर पर आयुक्त शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण उमेश धुर्वे, राष्ट्रीय ऑब्जर्वर जयप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मनीषा सिंह ने एसएफजीआई के खेल ध्वज का ध्वजारोहण किया।प्रतियोगिता में भाग ले रही देश भर की 30 टीमों के खिलाड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया गया।जिसकी सलामी अतिथियों ने ली। मार्चपास्ट का नेतृत्व आंध्रप्रदेश की टीम ने किया। इस अवसर पर शहडोल नगर की राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी तथा मध्यप्रदेश टीम की सदस्य अनुष्का करांगले ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को खेल को खेल भावना एवं अनुशासन के साथ खेलने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि खेलों से अनुशासन, समन्वय और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलते हैं। उन्होंने कहा कि शहडोल नगर में राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन सुखद एहसास है। उन्होने प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी पूरे मनोयोग से प्रतियोगिता में भाग लें तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विजयश्री प्राप्त करें। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के माध्यम से खेल की तकनीकों तथा उनकी कमजोरियों की जानकारी मिलेगी। प्रतियोगिता से अनुभव प्राप्त कर सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा में निखार लाएंगे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक ब्यौहारी शरद जुगलाल कोल ने कहा कि जुनून, उत्साह और प्रतिभा के संगम की साक्षी बनने जा रही है शहडोल की धरती। खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास तो होता ही है उनमें नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क तथा आत्मविश्वास भी बढ़ता हैै। सभी खिलाड़ी हार जीत की चिंता किए बिना अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन दें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी जिले की सकारात्मक सोच के साथ अपने घरों को वापस जाएं।
जनजातीय संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों का मन मोहा
प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर जिले की जनजातीय संस्कृति के अनुरूप सामूहिक लोक नृत्यों की प्रस्तुतियों ने देश भर से आए खिलाड़ियों तथा खेल प्रेमी लोगों को भाव विभोर कर दिया। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। माता शबरी छात्रावास कटकोना, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास शहडोल, अशासकीय गुड शेफर्ड कान्वेन्ट स्कूल शहडोल तथा ज्ञानोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा जनजातीय लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों, अतिथियों तथा खेल प्रेमी लोगों ने भी अपनी सहभागिता कर इन कार्यक्रमों का लुफ्त उठाया।
कार्यक्रम में भाग ले रहीं 30 टीमों के प्रबंधकों, कोचों तथा प्रतियोगिता के रेफरियों को टी-शर्ट, ट्रैक शूट तथा शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग आनन्द राय सिन्हा,जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची, संभागीय क्रीड़ा अधिकारी सुदर्शन मिश्रा, सहायक संचालक खेल रईस अहमद, पुष्पराज सिंह, डीपीसी अमरनाथ सिंह, एपीसी अरविंद कुमार पाण्डेय, जिला क्रीड़ा अधिकारी रामरूद्र पटेल सहित अमित मिश्रा, प्रियम त्रिपाठी,संतोष लोहानी, सिल्लू रजक, सुशील शर्मा, रवीन्द्र वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक, खेल प्रेमी जन, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार, प्राचार्य, शिक्षक, आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय एवं व्याख्याता अरूणिमा सिंह ने किया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आयोजन की कवरेज कर रहे पत्रकारों का सम्मान किया गया।











