शहडोल शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कल विद्युत सप्लाई रहेगी बंद ….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राहुल मिश्रा शहडोल।कार्यपालन अभियंता मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक सुधार कार्य होने के कारण 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र पावर हाउस शहडोल से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर कल 1 अक्टूबर  को सुबह 08.00 बजे से 12.00 बजे तक  प्रभावित क्षेत्र एमपीईबी कोलोनी, डिग्री हास्टल, आर्शीवाद कालोनी, पांडवनगर, चंदनिया, दूध डेयरी जिला अस्पताल, सर्किट हाउस, कलेक्टर बंगला, कमिश्नर बंगला, गाँधी चौक, बाजार क्षेत्र, गंज, घरौला, बुढ़ार रोड, गढ़ी, रेल्वे स्टेशन, पुरानी बस्ती, प्रेस कालोनी, इतवारी मोहल्ला, कल्याणपुर, कोइलारी, विचारपुर, पंचगाँव,अमिलिीा एवं कन्नाबहरा एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र छतवई, गोहपारू एवं चुहिरी से निकलने वाले समस्त 11 के.व्ही. फीडर से संबंधित ग्राम एवं उपभोक्ता सुबह 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है । विद्युत संबंधी समस्त शिकायतों के निराकरण हेतु टोल फ्री नं. 1912 पर डायल करें।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!