राहुल मिश्रा
8871309600
शहडोल।राजस्व विभाग और रेरा के नियम को ताक पर रख मेडिकल कॉलेज व आसपास के ग्राम पंचायतों में वर्षों से कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर जमीन की खरीदी बिक्री की जा रही हैं।इस अवैध काम में भू-माफियाओं को स्थानीय पटवारियों व राजस्व अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है जिसके चलते भू-माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।बिना डायवर्सन के भूमि को दर्जनों टुकड़ो में काट कर करोड़ों की कमाई भू-माफिया कर रहे हैं और शासन को आर्थिक क्षति पहुंचा रहे है।तथा राजस्व के बड़े-बड़े जिम्मेदार अधिकारी कार्यालय में बैठे ऐसी की हवा खा रहे हैं।
अवैध की जांच किया जाए तो जिम्मेदारों पर गिर सकती है गाज
बता दें कि मेडिकल कॉलेज तथा हाईवे की आसपास अवैध प्लाटों की जांच किया जाए तो कई पटवारी व अधिकारियों पर गाज गिर सकती हैं। ग्राम कुदरी में अनेक कृषि भूमि में दर्ज हैं,जिसे भू माफिया अवैध रूप में कई टुकड़ों में प्लाटिंग कर बेच रहे है।इसके लिए न तो रेरा के नियमों का पालन किया गया है और न ही कलेक्टर की अनुमति ली गयी है।
शासन को लाखों की राजस्व हानि पहुंचा कर भूमाफिया
क्षेत्र में ऐसे कई मामले हैं जिनमें अवैध प्लाटिंग कर कृषि भूमि की खरीदी बिक्री की जा रही है।शासन को लाखों की राजस्व हानि पहुंचा कर भूमाफिया और विभाग के अधिकारी अपनी जेबें भरने में लगे हुए हैं। यह खेल वर्षों से क्षेत्र में जारी है।
18 ग्रामों में मिला था 1786 अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी
कृषि योग्य भूमि को छोटे-छोटे भू-खण्ड में परिवर्तित कर बिना अनुमति के बिक्री करने व कॉलोनियां बनाने की लगातार शिकायत मिल रही थी।इसे गंभीरता से लेते हुए लगभग एक वर्ष पूर्व तत्कालीन कलेक्टर ने जांच टीम गठित की थी।जांच टीम में डिप्टी कलेक्टर,अधीक्षक भू-अभिलेख, अधीक्षक भू-प्रबंधन एवं तहसीलदार को शामिल किया गया था।टीम से शहर व इससे जुड़ी सीमा से लगे ग्रामीण अंचलो में जांच कराई गई थी।जांच के दौरान बड़े स्तर पर अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी निर्माण का खुलासा हुआ था।जांच में 18 ग्रामों में 1786 अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी मिली थी।
कार्रवाई के दिए थे निर्देश,ठंडे बस्ते में मामला
तत्कालीन कलेक्टर ने अवैध कॉलोनी निर्माण करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी सोहागपुर, तहसीलदार सोहागपुर दिए थे। इसके बाद से लेकर अभी तक कार्रवाई के नाम पर सिर्फ प्लाटिंग करने वालों को सिर्फ नोटिस जारी किया गया है।
अभी भी धड़ल्ले से हो रही अवैध प्लाटों की खरीद बिक्री
शहडोल नगर की नागरिकों का कहना है कि जिले की जिम्मेदार राजस्व विभागों की अनदेखी के कारण आज भी कृषि योग भूमि को कॉलोनी में बदलकर अवैध प्लाटों की खरीदी बिक्री चालू है।जिम्मेदारों द्वारा अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो ऐसे अनेक मामले और सामने आएंगे।परंतु जिम्मेदारों को अपने जेब के अलावा किसी की परेशानी समझ में नहीं आती है।
इनका कहना है।
आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है वहां जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी।
दिव्या सिंह तहसीलदार सोहागपुर शहडोल।