क्षेत्र के विकास के लिए चाहिए जुनून और जज्बा :राजेंद्र शुक्ल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा 25 करोड़ रुपए की लागत से 10.30 एकड़ भूमि में वाटर पार्क निर्माण व अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया।इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जुनून और जज्बे की जरूरत होती है और धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों में है,तथा क्षेत्र के विकास के लिए एक जुट होकर कार्य करें तो सभी कार्य सफल होते है।उन्होंने कहा कि धनपुरी नगर पालिका द्वारा बनाए जा रहे वाटर पार्क,स्विमिंग पुल व अन्य विकास कार्यों से धनपुरी के लोग ही नहीं बल्कि शहडोल संभाग के लोग भी इससे लाभांवित होंगे।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि धनपुरी नगर पालिका सशक्त नगर पालिका है और इसे अधिक विकसित करने का संकल्प ले और उसे पूरा करें।साथ ही विधायक जयसिंह मरावी ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह,अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रविंदर कौर, समाजसेवी श्रीमती अमिता चपरा, उपाध्यक्ष हनुमान खंडेलवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा बुनकर,जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे,पार्षद, सहित अन्य जन प्रतिनिधि,अधिकारी व लोग उपस्थित थे।
गौरतलब है कि धनपुरी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले लगभग 10.30 एकड़ भूमि में वाटर पार्क, स्विमिंग पूल,क्लब हाउस, रैन डांस,रेस्टोरेंट,पार्किंग व अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!