शहडोल।एक बार फिर बढ़ती महंगाई ने आम जनता के घरों का बजट बिगाड़ दिया है जिस तरह से आज सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं इस महंगाई की मार को बाजार में साफ तौर पर देखा जा सकता है बढ़ती महंगाई के सबसे अधिक गरीब एवं मध्यवर्गीय परिवार परेशान है बाजार में सब्जी के जो भाव हैं उसे सुनकर ही हर कोई आश्चर्य में पड़ जाता है जिस तरह से आज टमाटर ₹70 किलो के पार बिका उसे लेकर अब लोगों में भी आक्रोश साफ तौर पर देखा जा सकता है बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है और एक ही मांग कर रहा है की सरकार बढ़ती महंगाई पर रोक लगाए बाजार में देखा जा रहा था कि जिस तरह से सब्जी के दाम थे बाजार में आए लोग इस महंगाई पर थोड़ा-थोड़ा ही सब्जी लेते हुए नजर आ रहे थे और सभी के चेहरे पर महंगाई की चिंता साफ तौर पर देखी जा रही थी।वैसे तो आज सब्जी के दाम ही नहीं खाने पीने की अन्य वस्तुएं के दाम भी आसमान छू रही है अरहर दाल डेढ़ सौ रुपए किलो के करीब बिक रही है इतना ही नहीं जिस तरह से लगातार महंगाई बढ़ रही है बढ़ती महंगाई से सभी की परेशानी साफ तौर पर देखी जा सकती है महंगाई पर नियंत्रण लगे इसे लेकर सरकार की ओर से भी कोई प्रयास किया जा रहा हो यह भी देखने को नहीं मिल रहा है और यही कारण है कि अब आम जनता भी महंगाई के खिलाफ खुलकर बोलने से पीछे नहीं हट रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि जिस तरह से आज सब्जियों और खाने-पीने के दाम आसमान छू रहे हैं इस पर आखिर भाजपा जवाब क्यों नहीं देती टमाटर ₹70 किलो बाजार में बिक रहा है आम जनता की परेशानी साफ तौर पर देखी जा रही है महंगाई पर नियंत्रण लगे इस मामले में सरकार हर मोर्चे पर विफल ही नजर आती है।मंडलम कांग्रेस के अध्यक्ष मोहम्मद साबिर का कहना है कि पेट्रोल के दाम 2014 से पहले क्या थे और आज क्या है इसे देश की जनता देख रही है खाने पीने की वस्तुओं के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है टमाटर के दाम 70 रुपए किलो के पार पहुंच गया है इतना ही नहीं घर बनाना महंगा हो गया यात्रा करना महंगी हो गई देश के अंदर 10 वर्षों में महंगाई जिस स्तर पर बढ़ी है उसे जनता देख रही है तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है लेकिन महंगाई पर नियंत्रण को लेकर सरकार क्या करती है इसे भी जनता देख रही है।
