रीवा/शहडोल।कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रीवा और शहडोल संभाग के संवेदनशील कमिश्नर बीएस जामोद ने कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की।कमिश्नर ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देश का पालन करते हुए सभी अधिकारी क्षेत्र का नियमित रूप से भ्रमण कर विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी करें।भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र तथा स्कूलों का निरीक्षण कर उनके व्यवस्थाओं की सामान्य जानकारी लेकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें।सभी अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें। लंबित प्रकरणों के निराकरण का संबंधित विभाग को साप्ताहिक लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य की पूर्ति न होने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी जन सुनवाई में उपस्थित होकर आमजनता के आवेदनों का तत्परता से निराकरण करें।संभाग के सभी जिलों में विकासखण्ड स्तर पर शीघ्र ही लोक कल्याण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। शिविर में आमजनता से प्राप्त आवेदनों का मौके पर निराकरण करने के साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी भी आमजनता तक पहुंचाएं। सभी अधिकारी विभाग की उपलब्धियों का जनसम्पर्क विभाग के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। मुख्यमंत्री जी के एक वर्ष के कार्यकाल की विभागीय उपलब्धियों की जानकारी संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय तथा जिला जनसम्पर्क कार्यालयों को 10 नवम्बर तक फोटोग्राफ सहित अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अधीक्षण यंत्री पीएचई पूरे संभाग में बिगड़े हैण्डपंपों के सुधार का अभियान चलाएं। इसके प्रगति की जानकारी हर सप्ताह प्रस्तुत करें। कार्य में लापरवाही बरतने वाले हैण्डपंप मैकेनिकों पर कार्यवाही करें। उपायुक्त आदिमजाति कल्याण विभाग सभी जिलों में छात्रवृत्ति प्रकरणों के निराकरण के लिए बैठकें आयोजित करें। इनमें पिछड़ावर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी तथा प्राचार्यों को शामिल करके कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कराएं। हर पात्र विद्यार्थी को छात्रवृत्ति का अनिवार्य रूप से भुगतान सुनिश्चित करें।अधीक्षण यंत्री एनएचआई तथा मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम बेला में दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों के जुड़ने के स्थल की सड़क में सुधार कराएं। संयुक्त संचालक कृषि सभी जिलों में कृषि तथा उससे जुड़े विभागों की समन्वय बैठक आयोजित करें। खाद और बीज की उपलब्धता तथा वितरण की प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करें। लोक सेवा गारंटी में शामिल योजनाओं में हितग्राही द्वारा वांछित सेवाएं तय समय सीमा में उपलब्ध न कराने पर जुर्माने की कार्यवाही करें।
कमिश्नर ने ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन की प्रगति की समीक्षा की
कमिश्नर ने कहा कि ललितपुर सिंगरौली रेलवे लाइन की प्रगति की समीक्षा की।कमिश्नर ने कहा कि यह रेलवे लाइन रीवा संभाग के सभी प्रमुख जिलों से गुजर रही है।इसका निर्माण पूरा होने पर यह संभाग की लाइफलाइन बनेगी।इससे पूरे क्षेत्र में औद्योगीकरण तथा आर्थिक विकास में गति आएगी।संभाग में बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा।पन्ना से सिंगरौली तक निर्माणाधीन इस रेलवे परियोजना की सभी बाधाएं दूर करके इसके निर्माण से जुड़े सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करें। कलेक्टर जमीन के अधिग्रहण के छूटे हुए प्रस्तावों का निराकरण करके पात्र किसानों को मुआवजे का वितरण कराएं।कलेक्टर हर सप्ताह कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें।बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल,कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, डीएफओ सीधी, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवीन्द्र वर्मा तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा,कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि रीवा से गोविंदगढ़ तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो गया है।गोविंदगढ़ से चुरहट तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए जमीनों का अधिग्रहण करके रेलवे को आधिपत्य दे दिया गया है।इसमें तेजी से निर्माण कार्य कराएं। चुरहट से सीधी के बीच में छूटे हुए खसरा नम्बरों के पूरक प्रस्ताव पारित कराकर कलेक्टर भू अर्जन की कार्यवाही पूरी करें।सीधी में ग्राम नौढ़िया,बधरी कोठार,गाड़ा बबन सिंह,गाड़ा लोलर सिंह सहित सभी गांवों में छूटी हुई जमीनों तथा परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण की कार्यवाही एक माह में पूरी कराएं। कमिश्नर ने बरही से देवसर तक रेलवे लाइन निर्माण में भू अर्जन में देरी पर एसडीएम चितरंगी को फटकार लगाई।कमिश्नर ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण से जुड़े भू अर्जन के प्रकरणों में एक दिन की भी देरी न करें। रेलवे द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर यदि निर्माण कार्यों में बाधा डाली जाती है तो पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में सतना, सीधी तथा सिंगरौली जिले के कलेक्टर्स ने रेलवे परियोजना की प्रगति की ग्रामवार जानकारी प्रस्तुत की।
कमिश्नर ने सुनी जनसुनवाई समस्या के निराकरण के दिए निर्देश
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कमिश्नर बीएस जामोद ने आमजनता के आवेदनों में सुनवाई की।कमिश्नर ने जन सुनवाई के दौरान पेंशन प्रकरण,बिजली बिलों में सुधार, सीमांकन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती सहित विभिन्न आवेदनों में सुनवाई की।कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण समय पर पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत कर दें। पेंशन कार्यालय तय समय सीमा में सेवानिवृत्त शासकीय सेवक को पीपीओ जारी करें।पेंशन प्रकरणों के निराकरण की हर बाधा समन्वय से दूर करें।मुख्य अभियंता ऊर्जा बिजली बिलों के सुधार के लिए बुधवार और शनिवार को विद्युत वितरण केन्द्रों में शिविर लगाएं। इसमें बिजली बिलों के सुधार संबंधी शिकायतों का निराकरण कराएं। जन सुनवाई में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।