राहुल मिश्रा शहडोल।
इन दिनों कोयालांचल एवं औद्योगिक नगरी अमलाई,धनपुरी,अमराडडी,गीता ग्राम,जंगल दफाई,चीफ हाउस,बसंतपुर शनिचरी बाजार में नए अंदाज में फिर एक बार वामन परी के खिलाड़ियों का आना शुरू हो गया है।आगमन रात के अंधेरे में तीन स्टार और कुछ वर्दी धारीयो की सह पर चल पड़ी है।
नए फ्लेवर में नई दुकान कौन है।
दुकान का संचालन करने वाला पुराना सट्टा बाज सट्टा किंग धनपुरी तीन नंबर का इकलौता पार्षद पति जोकि पूरे क्षेत्र को केवल में बांधकर रखता है इसके केवल के तार पूरे क्षेत्र में बिना कनेक्शन के और बिना लाइन के फैले हुए हैं।जिसमें लोग अब हाईटेक तरीके से मोबाइल मैचिंग खेल का आनंद ले रहे हैं।अपने आप को राजनीति का अक्खड़ पहलवान मानने वाला अपनी नेतागिरी और गुंडागर्दी के ताकत पर एसईसीएल की भूमि और कॉम्प्लेक्स मैं ऑफिस और कमाई की दुकान संचालित कर रहा है दादा गिरी के साथ,नामी सटोरिया चौरसिया को पटेल ने धकेल दिया और कर दिया इस गोरख धंधे से बाहर पुराने लेनदेन और सट्टा संचालन में हो रही गड़बड़ी को लेकर दोनों के बीच हो गया मनमुटाव और बदल लिए अपने-अपने रास्ते और अब जुल्म की दुनिया में पटेल का एक छत्र राज्य स्थापित हो गया है।अब जो भी काला कारोबार संचालित होगा वह सिर्फ पटेल के इशारे पर संचालित होगा चौरसिया हुआ बेगाना।
नवागत पुलिस अधीक्षक शहडोल के आने से क्षेत्र के लोगों को की उम्मीद जगी है।पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने पदभार ग्रहण कर लिए हैं।नए एसपी कड़क शक्त मिजाज और ईमानदार छवि के आईपीएस अधिकारी है।इन्होंने सिवनी में बतौर एसपी रहते हुए अपराधी-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की थी।सिवनी जिले के थाना लखनादौन,छपारा, कांहीवाड़ा,धूमा में में संचालित रेत और कबाड़ माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की थी।उसके बाद डीसीपी भोपाल रहते हुए पुलिस कमिश्नर प्रणाली में भी बड़े जांबाज और ईमानदारी से अपराध पर नियंत्रण करना,कानून व्यवस्था को शक्ति से पालन करना उनकी प्रथमिकता में रहा है।जिले में जितने अवैध कार्य और अपराधिक गतिविधियां सर उठाकर सरेआम अपराध को अंजाम दे रहे हैं।उन पर विराम लगेगा।लेकिन पूर्व पुलिस अधीक्षक शहडोल की निगरानी और संरक्षण के बलबूते भारी भरकम मात्रा में पनप रहे।अवैध कार्य पर नवागत पुलिस अधीक्षक के द्वारा अंकुश लगाया जाएगा।लोगों की ऐसी उम्मीद है।इसी क्रम में अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चीप हाउस के पीछे जंगल दफाई पहाड़ियों के ऊपर चटाई बिछाकर ठंड से बचने के लिए जलते अलाव और बिजली की व्यवस्था के साथ चाय नाश्ता या फिर कहे सर्व सुविधा युक्त जूंआ ठीहा पुलिस प्रशासन के भय से मुक्त रहकर कुछ ऐसे जनप्रतीनिधि जो समाज सेवा का चोला ओढ़ कर रात की अंधेरे में गुनाह को दे रहे अंजाम और दिन के उजाले में वही काली कमाई कर रहे जनसेवक और दानवीर कर्ण धर्मात्मा की भूमिका का निर्वहन करते हुए नजर आते हैं।
इनका कहना है।
पूर्व में संचालित जुए,सट्टे पर कार्यवाही की गई थी।आगे भी की जाएगी।
जयप्रकाश नारायण शर्मा थाना प्रभारी अमलाई।