एसपी ने थाना सिंहपुर,अमलाई,धनपुरी एवं बुढार का किया औचक निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।संवेदनशील,न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक शहडोल रामजी श्रीवास्तव द्वारा रविवार को थाना‌ सिंहपुर,अमलाई,धनपुरी एवं बुढार का औचक निरीक्षण किया गया।थानो के निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के रिकॉर्ड रजिस्टर,गुंडा,हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।थानो के सीसीटीव्ही कैमरो को चेक किया गया।सीसीटीएनएस एवं आईसीजीएस पोर्टल के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल करवाने,इनामी एवं फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।थानो में लंबित शिकायतों के निकाल हेतु थाना प्रभारियो को समुचित निर्देश दिये गये।औचक निरीक्षण के दौरान एसडीओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा, थाना प्रभारी सिंहपुर,अमलाई,बुढार एवं उनका थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!