पर्यटन के विकास से जीवन भी होगा सुरक्षित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।संभागीय मुख्यालय शहडोल में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियेां के संबंध में कार्यशाला का आयेाजन किया गया। कार्यशाला को सम्बोंधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह ने कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के आयोजन से शहडोल संभाग का विकास तेजी से बढ़ेगा तथा युवा स्वंय के रोजगार स्थापित कर अपने पैरो में खड़े होगे व दूसरों को रोजगार प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में हम सब को मिलकर कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि कोदो, मुन्गा की की प्रोसिंग करें जिससे लोगों को लाभ मिले तथा मुन्गा एवं कोदो की खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें।
 कार्यशाला को सम्बोंधित करते हुए विधायक ब्यौहारी  शरद कोल ने कहा कि शहडोल संभाग में नदियां, पहाड़, जंगल बहुत है यदि इनको दृष्टिगत रखते हुए  हम काम करें तो इससे जीवन सुरक्षित रहेगा और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो हमें कुल्लू मनाली, अंडमान निकोबार जैसे अन्य स्थानों पर जाने की जरूरत नही होगी और अपने क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने कहा कि आज के युवा टेक्नोलॉजी के माध्यम से रोजगार  प्राप्त कर रहे हैं और नवाचार को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यशाला में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने कहा कि संभागीय मुख्यालय शहडोल में 16 जनवरी 2025 को आयेाजित होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव हेतु अधिक से अधिक उद्यमी पंजीयन कराएं और दूसरों उद्यमियों को पंजीयन संबंधी जानकारी दें। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र दियापीपर, ओरियंट पेपर मिल्स सहित अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी।
 कार्यशाला में विधायक जैतपुर जयसिंह मरावी, पुलिस अधीक्षक  श्रीरामजी श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह सहित शहडोल संभाग के उद्यमी उपस्थित थें।

Leave a Comment

और पढ़ें

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
error: Content is protected !!