राष्ट्रीय कार्यक्रमों मे शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित करें अधिकारी:कलेक्टर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।70 वर्ष से ऊपर सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। इस योजना से लोगों को 5 लाख तक की निःशुक्ल चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होती हैं और मरीज अपना इलाज सहज रूप से करा सकता है।इसी तरह सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम पर विशेष ध्यान देते हुए स्क्रीनिंग एवं उपचार कार्य में गति लाएं। उक्त निर्देश कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ.केदार सिंह ने दिए। उन्होनें राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की पृथक-पृथक समीक्षा की तथा कहा कि एनआरसी में सभी भर्ती बच्चों का विधिवत ध्यान रखा जाए तथा डिस्चार्ज होने के बाद भी उनका फॉलोअप किया जाए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने सभी शासकीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एएनसी पंजीयन टीकाकरण की जानकारी प्रसव की जानकारी परिवार कल्याण एवं अंधत्व निवारण,क्षय नियंत्रण, कुष्ठ नियंत्रण, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धता की जानकारी दी।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मनोज लारोकर, जिला आयुष अधिकारी डॉ.शशि प्रभा पाण्डेय, डीएचओ डॉ.आरके शुक्ला,डॉ एसडी कॅवर सहित सभी प्रोग्राम अधिकारी, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
error: Content is protected !!