कलेक्टर ने अपने समक्ष कराया फुटबॉल मैदान का समतलीकरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शहडोल।संवेदनशील कलेक्टर डॉ. केदार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने संभागीय मुख्यालय शहडोल के ग्राम विचारपुर के फुटबॉल मैदान का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अपने समकक्ष फुटबॉल मैदान का समतलीकरण कराया।
तथा खिलाड़ियों से चर्चा कर आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली तथा आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की फुटबॉल मैदान के सामुदायिक भवन का रंगाई पुताई, दरवाजे, पार्टीशन,विचारपुर से क्लाइंबिंग वॉल और क्लाइंबिंग वॉल से ज्ञानोदय आवासीय परिसर तक रोड, मैदान हेतु सीमांकन बालक शौचालय,
बालिका शौचालय आदि के कार्य किए जाए। उन्होंने कहा कि फुटबॉल मैदान विचारपुर के चारों ओर बाउंड्री का भी निर्माण करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों को फुटबॉल,किट सहित अन्य खेल सामग्री वितरित की।
 इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अरविंद शाह,अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  मुद्रिका सिंह,सहायक संचालक खेल एन.आई. एस. फुटबॉल कोच रईस अहमद, समाजसेवी रविकांत द्विवेदी, राहुल मिश्रा खेल एवं युवा कल्याण अजय सोंधिया ,दयानंद सोंधिया,सचिव नीलम मिश्रा,सहित अन्य अधिकारी व फुटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!